रोहतास: जिले के डेहरी प्रखंड के बीजेपी अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने इंद्रपुरी इलाके के चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव के पुराने जर्जर विद्युत तार को बदलने की मांग की है.
दरसल इंद्रपुरी क्षेत्र के चकन्हा पंचायत अंतर्गत बडीहा गांव में कई दशक पूर्व से ही विद्युत तार नहीं बदला गया है. बीजेपी नेता और ग्राम कचहरी पंच आनंद पांडे ने बताया कि पूर्व में भी सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल डेहरी-दो मथुरी को पत्र लिखकर जर्जर विद्युत तार बदलने का आग्रह किया गया था. साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह को भी दूरभाष पर दी गई. बावजूद इसके समस्या बनी हुई है.
'बिजली बिल देने के बाद भी सुविधा नहीं'
प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि तार जर्जर व पुरानी होने के कारण बारिश आने पर तुरंत लाइन काट दिया जाता है. क्योंकि बिजली का तार आपस में टकरा कर स्पार्क करने लगती है. ट्रांसफार्मर पर हाईटेंशन मार देता है. इस कारण किसानों को खासा परेशानी होती है. आलम यह है कि चलता हुआ पंप सेट बंद हो जाता है. ऐसी अवस्था में कभी-कभी मोटर भी जल जाता है. जबकि किसान साउथ बिहार पावर कारपोरेशन लिमिटेड को प्रतिमाह लाखों रुपए का बिजली बिल का भुगतान करते हैं.
'जनता की समस्या पर अधिकारी का ध्यान नहीं'
वहीं, दूसरी ओर आनंद पांडे ने यह भी बताया कि 1 वर्ष पूर्व ही बढ़िहा गांव में नया तार और खम्भा साथ ही नया ट्रांसफार्मर भी लग गया है. लेकिन आज तक विभाग द्वारा कनेक्शन देकर लाइन चालू नहीं कराया गया, जिसे पुराने ट्रांसफार्मर पर काफी लोड आ गया है. इस कारण ट्रांसफार्मर कभी जल सकता है. तमाम परेशानियों के मद्देनजर बिजली विभाग के वरिय अधिकारी, एक्सक्यूटिव और एसडीओ से की ओर से आमलोगों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है. इस कारण आम लोग परेशान है.