रोहतास: जिले में मंगलवार को सासाराम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. इस वार्ता में बिहार में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. इस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तुफैल कादरी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वार्ता का मुख्य उद्देश्य बिहार में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की तैयारी है.
'बिहार में कमल खिलाने की तैयारी'
मोहम्मद तुफैल कादरी ने कहा कि बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति शुरू से ही पूरे देश को दिशा देने वाली है. आगे आने वाले चुनाव में भाजपा बिहार में जनता का कल्याण करेगी और सरकार भी चलाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने बड़े ही सरल शब्दों में कहा कि बिहार के हर विधानसभा में इस बार कमल का फूल खिलने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता भाजपा की सरकार बनाने के लिए मन बना चुकी है और समाज का हर वर्ग वर्तमान समय में भाजपा के कार्यों से प्रभावित है.
राजनीति की तय होगी दिशा
गौरतलब है कि इन दिनों बीजेपी के कुछ नेता प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के कई मायने हैं. जो आने वाले समय में बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय कर सकती है.