रोहतास: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार समीकरण में बदलाव देखा जा रहा है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद जनक चमार ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद जनक चमार रोहतास जिले में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर एनडीए में जो भी बातें सामने आ रही है, जल्द उसका पटाक्षेप हो जाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व इसका फैसला करते हैं और सिर्फ शीर्ष नेतृत्व का जो फैसला होगा, वह कार्यकर्ताओं को मान्य होगा.
बिहार में चौमुखी विकास
बीजेपी नेता ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में चौमुखी विकास किया है. केंद्र और राज्य सरकार ने लगातार बिहार की बेहतरी के लिए काम किया है. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के विभिन्न दल टुकड़े-टुकड़े होकर विभक्त हो गए हैं. ऐसे में एनडीए से मुकाबले के लिए थोड़ी भी शक्ति नहीं बची है.
जनता देगी जवाब
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विकास के नाम पर आरजेडी ने अपने शासन काल में बिहार को बदनाम किया है. आज वह पार्टी रोजगार की बात कर रही है. जनता सब देख रही है और अब जनता ही विपक्ष को सही जवाब देगी.