रोहतास: बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के मतदान का प्रचार थम गया है. इसके बाद शनिवार को सासाराम में भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने दावा किया कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. क्योंकि जिस तरह से बिहार में एनडीए मजबूती के साथ जनता के बीच जा रही है. वहीं, महागठबंधन के लोग खुद से लड़ने में लगे हैं.
'NDA के पास है विकास का एजेंडा'
भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने सासाराम में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई नेता है, न कोई एजेंडा है और न ही कोई प्रोग्राम है. ऐसे में एनडीए के कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जाकर उनके लिए काम कर रहे हैं. एनडीए के पास विकास का एजेंडा है. साथ ही उसे धरातल पर भी उतारा जा रहा है.
'महागठबंधन के पास कोई एजेंडा नहीं'
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो अगले साल 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए 210 सीटों से अधिक पर चुनाव जीतेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह से विपक्ष अपनी विश्वसनियता खो रहा है और उसके पास कोई एजेंडा भी नहीं बचा है, जिसे लेकर वो जनता के बीच जाए, ये महागठबंधन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.