ETV Bharat / state

रोहतास: BJP प्रत्याशी ने की रीकाउंटिंग की मांग, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 6:14 PM IST

रोहतास विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक सह प्रत्याशी इंजीनियर सत्यनारायण यादव की हार हुई है. हार के बाद भाजपा विधायक ने ईवीएम में गड़बड़ी के भी आरोप लगाकर जांच की मांग की.

Rohtas
रोहतास

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में कुछ प्रत्याशियों के बीच खुशी देखी जा रही है. वहीं, कहीं-कहीं प्रत्याशियों के चेहरे पर हार का गम भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में डेहरी विधानसभा सीट से 464 वोट से पराजित हुए भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर सत्यनारायण नारायण यादव ने रीकाउंटिंग की मांग की है.

ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
भाजपा विधायक सह प्रत्याशी इंजीनियर सत्यनारायण यादव को जैसे ही हार की सूचना मिली. इसके बाद वह आनन-फानन में डीएम से मिलने पहुंचे और उन्होंने दोबारा मतगणना कराने की मांग की. हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर ने बैलट पेपर्स को दोबारा रिकाउंट कराया. लेकिन फिर भी भाजपा प्रत्याशी संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने रीकाउंटिंग के लिए मांग की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई यहां तक की उनके पोलिंग एजेंट के सिग्नेचर तक नहीं दिखाए गए. भाजपा विधायक ने ईवीएम में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए साथ ही कहा कि मतगणना में धांधली की गई है.

विधायक को मिली करारी शिकस्त
बता दें कि 15 महीने पहले विधानसभा उपचुनाव में डेहरी विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से भाजपा विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव को जीत मिली थी. वहीं, इस बार महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर में 464 वोटों से शिकस्त दी है.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. ऐसे में कुछ प्रत्याशियों के बीच खुशी देखी जा रही है. वहीं, कहीं-कहीं प्रत्याशियों के चेहरे पर हार का गम भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में डेहरी विधानसभा सीट से 464 वोट से पराजित हुए भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर सत्यनारायण नारायण यादव ने रीकाउंटिंग की मांग की है.

ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
भाजपा विधायक सह प्रत्याशी इंजीनियर सत्यनारायण यादव को जैसे ही हार की सूचना मिली. इसके बाद वह आनन-फानन में डीएम से मिलने पहुंचे और उन्होंने दोबारा मतगणना कराने की मांग की. हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर ने बैलट पेपर्स को दोबारा रिकाउंट कराया. लेकिन फिर भी भाजपा प्रत्याशी संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने रीकाउंटिंग के लिए मांग की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई यहां तक की उनके पोलिंग एजेंट के सिग्नेचर तक नहीं दिखाए गए. भाजपा विधायक ने ईवीएम में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए साथ ही कहा कि मतगणना में धांधली की गई है.

विधायक को मिली करारी शिकस्त
बता दें कि 15 महीने पहले विधानसभा उपचुनाव में डेहरी विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से भाजपा विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव को जीत मिली थी. वहीं, इस बार महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर में 464 वोटों से शिकस्त दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.