रोहतास: बीते दिनों कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान रोहतास के लाल खुर्शीद खान शहीद हो गए. वे बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला के निवासी थे. बिहार सरकार ने सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान को एक और सम्मान प्रदान किया है.
दरअसल, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पटना की ओर से शहीद के गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घोसिया कला स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने की बात कही गई है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा सह अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने इसकी स्वीकृति दे दी है.
लोग कर रहे सराहना
बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से लिए गए इस फैसले से प्रखंडवासी काफी खुश हैं. वे बिहार सरकार की काफी सराहना कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि शहीदों को उचित सम्मान देना सरकार और आम लोगों का कर्तव्य बनता है. आदेश का पत्र प्राप्त होते से शहीद के परिजनों और ग्रामीणों में उत्साह बढ़ा है.