ETV Bharat / state

भूपेंद्र यादव का तेजस्वी पर तंज-'जो महागठबंधन को नहीं संभाल पाये वो बिहार को क्या संभालेंगे' - bhupendra yadav on tejashwi

बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रोहतास जिले के डेहरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. भूपेंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर हमला बोला.

Bhupendra
Bhupendra
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 12:06 PM IST

रोहतास: चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही धुआंधार चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. डेहरी विधानसभा क्षेत्र के अकोढ़ी गोला में भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह यादव के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे. चुनावी सभा अकोढ़ी गोला के प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में किया गया. बिहार प्रभारी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण यादव को जीताने की अपील की. इस दौरान भूपेंद्र यादव का अंग वस्त्र और फूल माला से समर्थकों ने स्वागत किया.

RJD ने महादलितों को धोखा दिया- भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. भूपेंद्र यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति महागठबंधन को ही संभाल कर नहीं रख सका वह बिहार को क्या संभालेगा. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी जैसे दलित पिछड़े समुदाय के नेता आरजेडी के साथ थे. लेकिन चुनाव से पहले यह सब एक-एक करके अलग होते चले गये. इससे समझा जा सकता है कि उनकी नेतृत्व क्षमता कैसी है?

1
सभा में मौजूद लोग


आसान नहीं NDA की डगर
पिछले तीन चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो इस सीट पर दो बार निर्दलीय और एक बार आरजेडी का कब्जा रहा. ऐसे में बीजेपी और जेडीयू पर जनता कितना भरोसा करती है, वह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के दौरान रोहतास के डेहरी सीट पर भी जनता अपना फैसला देगी.

रोहतास: चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही धुआंधार चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. डेहरी विधानसभा क्षेत्र के अकोढ़ी गोला में भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह यादव के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे. चुनावी सभा अकोढ़ी गोला के प्रेम नगर हाई स्कूल के मैदान में किया गया. बिहार प्रभारी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण यादव को जीताने की अपील की. इस दौरान भूपेंद्र यादव का अंग वस्त्र और फूल माला से समर्थकों ने स्वागत किया.

RJD ने महादलितों को धोखा दिया- भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. भूपेंद्र यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति महागठबंधन को ही संभाल कर नहीं रख सका वह बिहार को क्या संभालेगा. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी जैसे दलित पिछड़े समुदाय के नेता आरजेडी के साथ थे. लेकिन चुनाव से पहले यह सब एक-एक करके अलग होते चले गये. इससे समझा जा सकता है कि उनकी नेतृत्व क्षमता कैसी है?

1
सभा में मौजूद लोग


आसान नहीं NDA की डगर
पिछले तीन चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो इस सीट पर दो बार निर्दलीय और एक बार आरजेडी का कब्जा रहा. ऐसे में बीजेपी और जेडीयू पर जनता कितना भरोसा करती है, वह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के दौरान रोहतास के डेहरी सीट पर भी जनता अपना फैसला देगी.

Last Updated : Oct 14, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.