रोहतास: पीएनबी बैंक लोन डिफॉल्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर (loan defaulters of bank) दिया है. वैसे लोगों पर बैंक कार्रवाई कर रही है, जो नोटिस मिलने के बाद भी लोन नहीं चुका रहे हैं. इसी कड़ी में रोहतास के डेहरी इलाके में एक लोन डिफॉल्टर का मकान और दुकान सील किया गया. जानकारी के अनुसार एबी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ने पौने दो करोड़ का लोन नहीं चुकया है. जिसके बाद बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान बैंक अधिकारियों के साथ डेहरी सीओ अनामिका कुमारी बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया
तीन भाईयों के नाम पर कर्ज: डेहरी सीओ सह मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी ने बताया की एबी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुनील सिंह, नरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह ने प्रोपर्टी को मॉर्गेज करा 2015-16 में 1 करोड़ 69 लाख का लोन लिया था. जिसमें सीसी, हाउसिंग लोन सहित कार का लोन भी शामिल है. तीन लोन डिफॉल्टर रिश्ते में एकदूसरे के भाई हैं. उन्होंने बताया कि 2019 में यह खाता एनपीए में कन्वर्ट हो गया और लोन की राशि बढ़कर एक करोड़ 77 लाख 50 हजार 976 रुपए हो गया.
बैंक ने दिया था नोटिस: जानकारी के अनुसार बैंक की तरफ से 60 दिनों के अंदर बकाया राशि ब्याज सहित चुकाने का नोटिस मिला था. लेकिन डिफॉल्टर की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद मकान सील करने की कार्रवाई की (Bank seized house of loan defaulter) गई. बैंक की तरफ से सरफेसी एक्ट तहत मकान सील कर परिसम्पत्तियों को अपने अधीन करने नोटिस चस्पा कर दिया गया है. इस मामले पर पीएनबी औरंगाबाद मंडल के सीनियर लॉ ऑफीसर दिनेश कुमार ने कहा कि लोन नहीं चूकता करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: रोहतास में होली के पहले बैंक डिफाल्टर का मकान सील, 78 लाख का कर्ज नहीं चुकाने पर कार्रवाई
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP