ETV Bharat / state

Rohtas News: 'सूबे के सभी पंचायत भवन में खुलेगी बैंक की शाखा'- मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम

रोहतास में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि अब हर पंचायत भवन में एक बैंक की शाखा भी खुलेगी. जिसके केंद्र सरकार से बात की गई है.

मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम
मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 2:22 PM IST

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन

रोहतासः बिहार के सभी पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा खोलने निर्णय राज्य सरकार ने लिया है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर का फासला तय कर शहर की तरफ ना जाना पड़े. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा है कि प्रदेश के सभी पंचायतों में बन रहे पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा भी खोली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास का मंत्री ने किया विरोध, कहा- जनजातियों की जिंदगी हो जाएगी तबाह

केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्ताव: पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि क्योंकि बैंक केंद्र सरकार से संबंधित है, लेकिन वो बिहार के सभी पंचायतों में बैंक के लिए भवन उपलब्ध कराने को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी दिया है, कि सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के सरकारी कार्यों के अलावे बैंक भी खोला जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं हो.

पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन: उन्होंने कहा कि पंचायतों में बैंकों की शाखा के लिए वह भवन उपलब्ध कराएंगे. इसकी प्रक्रिया चेंज की गई है, ताकि पंचायत सुदृढ़ हो और बैंकों के माध्यम से गांव के लोगों को ऋण और रोजगार में सहूलियत हो. बता दें कि हथनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह की देख-देख में सुसज्जित पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी और भाजपा के एमएलसी संतोष सिंह भी मौजूद रहे.

"हर पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाएगी, ताकि लोगों को अब बैंको के लिए शहरों की ओर जाना नहीं पड़े. इससे गांव में रह रहे लोगों को काफी आसानी होगी.इस काम के लिए केंद्र सरकार भी तैयार है"- मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री, पंचायती राज

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन

रोहतासः बिहार के सभी पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा खोलने निर्णय राज्य सरकार ने लिया है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर का फासला तय कर शहर की तरफ ना जाना पड़े. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा है कि प्रदेश के सभी पंचायतों में बन रहे पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा भी खोली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Rohtas News: टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास का मंत्री ने किया विरोध, कहा- जनजातियों की जिंदगी हो जाएगी तबाह

केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्ताव: पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि क्योंकि बैंक केंद्र सरकार से संबंधित है, लेकिन वो बिहार के सभी पंचायतों में बैंक के लिए भवन उपलब्ध कराने को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी दिया है, कि सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के सरकारी कार्यों के अलावे बैंक भी खोला जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं हो.

पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन: उन्होंने कहा कि पंचायतों में बैंकों की शाखा के लिए वह भवन उपलब्ध कराएंगे. इसकी प्रक्रिया चेंज की गई है, ताकि पंचायत सुदृढ़ हो और बैंकों के माध्यम से गांव के लोगों को ऋण और रोजगार में सहूलियत हो. बता दें कि हथनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह की देख-देख में सुसज्जित पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी और भाजपा के एमएलसी संतोष सिंह भी मौजूद रहे.

"हर पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाएगी, ताकि लोगों को अब बैंको के लिए शहरों की ओर जाना नहीं पड़े. इससे गांव में रह रहे लोगों को काफी आसानी होगी.इस काम के लिए केंद्र सरकार भी तैयार है"- मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री, पंचायती राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.