रोहतासः बिहार के सभी पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा खोलने निर्णय राज्य सरकार ने लिया है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर का फासला तय कर शहर की तरफ ना जाना पड़े. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा है कि प्रदेश के सभी पंचायतों में बन रहे पंचायत सरकार भवन में अब बैंक की शाखा भी खोली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Rohtas News: टाइगर रिजर्व बनाने के प्रयास का मंत्री ने किया विरोध, कहा- जनजातियों की जिंदगी हो जाएगी तबाह
केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्ताव: पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि क्योंकि बैंक केंद्र सरकार से संबंधित है, लेकिन वो बिहार के सभी पंचायतों में बैंक के लिए भवन उपलब्ध कराने को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी दिया है, कि सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के सरकारी कार्यों के अलावे बैंक भी खोला जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं हो.
पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन: उन्होंने कहा कि पंचायतों में बैंकों की शाखा के लिए वह भवन उपलब्ध कराएंगे. इसकी प्रक्रिया चेंज की गई है, ताकि पंचायत सुदृढ़ हो और बैंकों के माध्यम से गांव के लोगों को ऋण और रोजगार में सहूलियत हो. बता दें कि हथनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह की देख-देख में सुसज्जित पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया. इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी और भाजपा के एमएलसी संतोष सिंह भी मौजूद रहे.
"हर पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाएगी, ताकि लोगों को अब बैंको के लिए शहरों की ओर जाना नहीं पड़े. इससे गांव में रह रहे लोगों को काफी आसानी होगी.इस काम के लिए केंद्र सरकार भी तैयार है"- मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री, पंचायती राज