ETV Bharat / state

खुद बीमार है यह संयुक्त औषधालय, बिना इलाज के ही लौट जाते हैं मरीज

पुराने मर्ज का इलाज आज भी होम्योपैथिक के सहारे ही किया जाता है. लेकिन अफसोस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले का एकमात्र संयुक्त औषधालय खुद बिमार पड़ा है.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:01 PM IST

संयुक्त औषधालय

रोहतास. सरकार स्वास्थ्य सेवाओंको लेकर तरह-तरह के दावे करती है, लेकिन हकीकत में यह कितना सच है येजिले के संयुक्त औषधालय को देख कर पता चल जाएगा. जिला मुख्यालय में मौजूद एकमात्र संयुक्त औषधालय इन दिनों बेहद खस्ताहाल है, लेकिन इसकी परवाह ना तो सरकार को है और ना ही स्थानीय प्रशासन को.

सासाराम शहर के बीचों-बीच मौजूद ये संयुक्त औषधालय अपनी खस्ताहाली पर आंसू बहा रहा है.यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही मरीजों के लिए कोई इंतजाम. सबसे अहम बात तो यह है कि इस अस्पताल में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी तीनों विभाग मौजूद है, लेकिन सभी विभाग बंद पड़े हैं. क्योंकि इस अस्पताल को ना तो अपनी बिल्डिंग नसीब है और ना ही डॉक्टर.

Homeopathy dispensary
संयुक्त औषधालय, सासाराम

अस्पताल में दर्जन से ज्यादा पद खाली
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि इस अस्पताल में तकरीबन दर्जन से ज्यादा पद खाली है. जिसकी वजह से यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. जाहिर है होम्योपैथिक दवाओं से लोगों का नाता काफी पुराना है. आज भी लोग होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल अंग्रेजी दवाओं से ज़्यादा करते हैं. क्योंकि पुराने से पुराने मर्ज का इलाज आज भी इसी होम्योपैथिक के सहारे किया जाता है. लेकिन अफसोस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले का एकमात्र संयुक्त औषधालय खुदबीमार पड़ा है. इस अस्पताल परिसर मेंबिजली तक नहीं पहुंच पाई है, ना ही पीने का पानी नसीब है. ऐसे में अगर कोई मरीज यहां आता भी है तो उसे पानी तक नसीब नहीं हो सकता.

सासाराम का खस्ताहाल संयुक्त औषधालय

कर्मचारियों का क्या है कहना?
यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग ना होने की वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तपिश उन्हें बेचैन कर देती है. जाहिर है जब मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं तो उन्हें बैठने तक के लिए जगह नसीब नहीं होती. बहरहाल अगर सरकार इस पर ध्यान दे तो आने वाले दिनों में यह काफी बेहतर अस्पताल साबित होगा. लोग यहां पर इलाज के लिए आएंगे. क्योंकि ये जिले में सिर्फ एकलौता औषधिअस्पताल है. जिसकी मांग आज भी लोगों के बीच काफी है.

रोहतास. सरकार स्वास्थ्य सेवाओंको लेकर तरह-तरह के दावे करती है, लेकिन हकीकत में यह कितना सच है येजिले के संयुक्त औषधालय को देख कर पता चल जाएगा. जिला मुख्यालय में मौजूद एकमात्र संयुक्त औषधालय इन दिनों बेहद खस्ताहाल है, लेकिन इसकी परवाह ना तो सरकार को है और ना ही स्थानीय प्रशासन को.

सासाराम शहर के बीचों-बीच मौजूद ये संयुक्त औषधालय अपनी खस्ताहाली पर आंसू बहा रहा है.यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही मरीजों के लिए कोई इंतजाम. सबसे अहम बात तो यह है कि इस अस्पताल में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी तीनों विभाग मौजूद है, लेकिन सभी विभाग बंद पड़े हैं. क्योंकि इस अस्पताल को ना तो अपनी बिल्डिंग नसीब है और ना ही डॉक्टर.

Homeopathy dispensary
संयुक्त औषधालय, सासाराम

अस्पताल में दर्जन से ज्यादा पद खाली
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि इस अस्पताल में तकरीबन दर्जन से ज्यादा पद खाली है. जिसकी वजह से यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. जाहिर है होम्योपैथिक दवाओं से लोगों का नाता काफी पुराना है. आज भी लोग होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल अंग्रेजी दवाओं से ज़्यादा करते हैं. क्योंकि पुराने से पुराने मर्ज का इलाज आज भी इसी होम्योपैथिक के सहारे किया जाता है. लेकिन अफसोस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले का एकमात्र संयुक्त औषधालय खुदबीमार पड़ा है. इस अस्पताल परिसर मेंबिजली तक नहीं पहुंच पाई है, ना ही पीने का पानी नसीब है. ऐसे में अगर कोई मरीज यहां आता भी है तो उसे पानी तक नसीब नहीं हो सकता.

सासाराम का खस्ताहाल संयुक्त औषधालय

कर्मचारियों का क्या है कहना?
यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग ना होने की वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तपिश उन्हें बेचैन कर देती है. जाहिर है जब मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं तो उन्हें बैठने तक के लिए जगह नसीब नहीं होती. बहरहाल अगर सरकार इस पर ध्यान दे तो आने वाले दिनों में यह काफी बेहतर अस्पताल साबित होगा. लोग यहां पर इलाज के लिए आएंगे. क्योंकि ये जिले में सिर्फ एकलौता औषधिअस्पताल है. जिसकी मांग आज भी लोगों के बीच काफी है.

Intro:रोहतास. जिला मुख्यालय में मौजूद एकमात्र संयुक्त औषधालय इन दिनों बेहद खस्ता हाल में चल रहा है. लेकिन इसकी परवाह ना तो सरकार को है और ना ही स्थानीय प्रशासन को है।.


Body:गौरतलब है कि एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह के दावे करती है. लेकिन हकीकत में यह दावा कितना सच है इस जिले के संयुक्त औषधालय को देख करें पता लगा सकते हैं. सासाराम शहर के बीचोबीच मौजूद ये संयुक्त औषधालय आज बेहद खस्ता हाल में है. क्योंकि यहां पर ना तो डॉक्टर है और ना ही मरीजों के लिए कोई इंतजाम. सबसे अहम आम सवाल तो यह है कि इस अस्पताल में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी तीनों विभाग मौजूद है. लेकिन सारे के सारे विभाग बंद हालत में है. क्योंकि इस अस्पताल को ना तो अपनी बिल्डिंग नसीब है और ना ही डॉक्टर ही नसीब है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि इस अस्पताल में तकरीबन दर्जनभर से ऊपर आज भी खाली पद है. जिसकी वजह से यहां मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. जाहिर है होम्योपैथिक दवाओं से लोगों का नाता काफी पुराना है. आज भी लोग होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल अंग्रेज़ी दवाओं से ज़्यादा करते हैं. क्यों कि पुराने से पुराने मर्ज का इलाज आज भी इसी होम्योपैथिक के सहारे किया जाता है। लेकिन अफसोस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले का एकमात्र संयुक्त औषधालय खुद दिमाग बीमार की स्थिति में है. इस अस्पताल परिसर में अबतक बिजली तक नहीं पहुंच पाई है और ना ही पीने का पानी नसीब है. ऐसे में कोई अगर मरीज यहां आता भी है तो उसे पानी तक नसीब नहीं हो सकता. यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग ना होने की वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तपिश उन्हें बेचैन कर देती है. जाहिर है जब मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं तो उन्हें बैठने तक के लिए जगह नसीब नहीं होता है.


Conclusion:बहरहाल अगर सरकार इस पर ध्यान दे तो आने वाले दिनों में यह काफी बेहतर साबित होगा और लोग यहां पर इलाज के लिए आएंगे. क्योंकि ये जिले में सिर्फ एकलौता औषधि अस्पताल है. जिसकी मांग आज भी लोगों के बीच काफी है.

byte. doctor
byte. accountant
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.