रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल -जल योजना का हाल जिले में नाकाम साबित हो रहा है. आलम यह है कि ग्रामीण इलाके में नल-जल-योजना का कार्य शुरू होने के एक साल के बाद भी लोगों को पानी की बूंद तक नसीब नहीं हो रही है. अब ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने कार्यवाई की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
ये भी पढ़ें ...शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल
नल-जल-योजना बनी लूट-खसोट की योजना
दरअसल जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र में लहेरी पंचायत के डेवरियां गांव के वार्ड नंबर 12 एवं 13 में नल जल योजना का कार्य पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है. यहां नल का शुद्ध जल वाले दावे पूरी तरह फेल दिख रहे हैं. ग्रामीण बताते है यहां लापरवाही का आलम यह है कि एक साल के बाद भी योजना का कार्य को पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में नल-जल-योजना लूट-खसोट की योजना बन कर रह गई है.
ये भी पढ़ें ...ETV भारत की खबर का असर, छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति
पन्द्रह दिन के कार्य को पूरा करने का निर्देश
अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने इस बात को लेकर बीडीओं से मिलकर जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूरा करने की मांग की है. इस बाबत प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि पन्द्रह दिन के अंदर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.