रोहतास: बिहार के रोहतास में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली (Bad Condition Health Department in Rohtas) की तस्वीर सामने आई है. जहां एक महिला को अपनी बीमार बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. बिहार में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बेहतर दावे के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल अक्सर खुलती रहती है. इसी बीच जिला मुख्यालय से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर रोहतास प्रखंड के अकबरपुर से एक मां को ठेले पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जमुई सदर अस्पताल में तड़पती रही मरीज.. 'स्टाफ एंबुलेंस देने के नाम पर मांगता रहा 10000 रुपए'
स्वास्थ्य विभाग खस्ताहाल : दरअसल यह वायरल वीडियो रोहतास नगर पंचायत का बताया जा रहा है. जहां बीमारी की वजह से एक गरीब महिला अपनी बेटी को ठेले पर कड़ी धूप में अस्पताल ले जा रही है. बताया जा रहा है कि अकबरपुर निवासी जागेश पासवान की पत्नी मनोरमा देवी अपनी 25 वर्षीय बेटी जो लीवर में सूजन की बीमारी से पीड़ित थी. ठेले पर लाद कर प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराने लाई थी लेकिन डॉक्टर के द्वारा जवाब देने के बाद दूसरी जगह इलाज कराने के लिए गरीबी के अभाव में एम्बुलेंस नहीं ले सकी. इस हाल में जब वो बीमार बेटी को ले जाने लगी तो स्थानीय जाप नेता तोराब नियाजी ने देख महिला की आर्थिक मदद की. वहीं, कुछ लोगों ने ठेले पर पड़ी बीमार मरीज का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
'वायरल वीडियो सोमवार का है. यहां अस्पताल खुद बीमार है. ना यहां बिल्डिंग है ना एम्बुलेंस है और ना डॉक्टर, स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर है. साथ ही यहां के प्रभारी को 2 जगहों का प्रभार मिला हुआ है. जिस कारण वहां कम ही आते- जाते हैं. वो बताते हैं कि ज्यादातर वो नौहट्टा में देखे जाते हैं. वहीं, मरीजों को अक्सर सासाराम डेहरी रेफर कर अपनी पिंड छुड़ा लेते हैं.' - तोराब नियाजी, जाप नेता
ये भी पढ़ें- बिहार में एंबुलेंस से ढोए जा रहे हैं शराब, पुलिस ने समझा गंभीर मरीज, फिर देखकर उड़े होश
ये भी पढ़ें- बांका से भागलपुर जा रही एंबुलेंस बेकाबू होकर पलटी, मरीज समेत 4 जख्मी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP