रोहतासः जिले में बालू के कारोबार में आपसी वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजना आम बात हो गई हैं. आपसी वर्चस्व को लेकर इन दिनों जंग छिड़ी हुई है. जिले के दरी हट इलाके में ढेला बाग पुल के पास अपराधियों ने बालू घाट संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पीठ को छलनी करके पार हुई गोली
बताया जाता है कि नासरीगंज इलाके के पड़री सोन घाट के संचालक मीकू सिंह ढेला स्थित ईंट भट्टा पर बैठे थे. तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और गोली चलानी शुरू कर दी. फायरिंग में मीकू सिंह के पीठ को छलनी करते हुए गोली पार कर गई. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अपराधी की पहचान कर छापेमारी शुरू
पुलिस की मानें तो इस घटना में शामिल अपराधी की पहचान कर ली गई है. जो सासाराम मुफस्सिल इलाके के मोर गांव निवासी विजय पांडे है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले भी इंद्रपुरी इलाके के कटार बालू घाट में आपसी वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी.