ETV Bharat / state

ऑटो चालक का बेटा बना जिला टॉपर, IAS बन देश सेवा करने की है चाहत

मेहनत के बल पर आज वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 468 अंक लाकर जिले का टॉपर बन अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है.

परिवार के लोगों के साथ मोहित
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:15 PM IST

सासाराम: कहते हैं कि हौसले बुलंद हो तो मुफलिसी भी मायने नहीं रखती. कुछ यही जज्बा जिले के डालमियानगर स्थित रजवरवा बीघा के निवासी मोहित के अंदर देखने को मिला है. निम्न मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाला मोहित बचपन से ही पढ़ने में होनहार है. उसकी मेहनत के बल पर आज वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 468 अंक लाकर जिले का टॉपर बन अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है.

मोहित और उसके माता-पिता से बातचीत

ऑटो चालक हैं मोहित के पिता
मोहित की मां ममता सिन्हा गृहणी और पिता ऑटो ड्राइवर हैं. मां छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपने बेटों को पढ़ा रही है. आज जब वही बेटा जिले में अव्वल आया है तो मां की खुशियों का ठिकाना नहीं है. बेटे को मिठाई खिलाते हुए उनकी आंखें खुशी से छलक पड़ती हैं. उनकी इच्छा है कि मोहित आईएएस बने.
वहीं, पिता कृष्णा श्रीवास्तव कहते हैं कि तमाम परेशानियों के बीच ऑटो के चलाकर बेटे की परवरिश की है. बेटे ने जिला टॉप करके हमारा कलेजा चौड़ा कर दिया है.

आईएएस बनना चाहता है मोहित
मोहित भविष्य में आईएएस ऑफिसर बन लोगों की सेवा करना चाहता है. आर्थिक तंगी के बावजूद उसके हौसले बुलंद हैं.

सासाराम: कहते हैं कि हौसले बुलंद हो तो मुफलिसी भी मायने नहीं रखती. कुछ यही जज्बा जिले के डालमियानगर स्थित रजवरवा बीघा के निवासी मोहित के अंदर देखने को मिला है. निम्न मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाला मोहित बचपन से ही पढ़ने में होनहार है. उसकी मेहनत के बल पर आज वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 468 अंक लाकर जिले का टॉपर बन अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है.

मोहित और उसके माता-पिता से बातचीत

ऑटो चालक हैं मोहित के पिता
मोहित की मां ममता सिन्हा गृहणी और पिता ऑटो ड्राइवर हैं. मां छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपने बेटों को पढ़ा रही है. आज जब वही बेटा जिले में अव्वल आया है तो मां की खुशियों का ठिकाना नहीं है. बेटे को मिठाई खिलाते हुए उनकी आंखें खुशी से छलक पड़ती हैं. उनकी इच्छा है कि मोहित आईएएस बने.
वहीं, पिता कृष्णा श्रीवास्तव कहते हैं कि तमाम परेशानियों के बीच ऑटो के चलाकर बेटे की परवरिश की है. बेटे ने जिला टॉप करके हमारा कलेजा चौड़ा कर दिया है.

आईएएस बनना चाहता है मोहित
मोहित भविष्य में आईएएस ऑफिसर बन लोगों की सेवा करना चाहता है. आर्थिक तंगी के बावजूद उसके हौसले बुलंद हैं.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्ट- रवि कुमार /सासाराम ( पैकेज स्टोरी)
स्लग - टॉपर

कहते हैं कि हौसले बुलंद हो तो मुफलिसी भी मायने नहीं रखता कुछ यही बात जिले के डालमियानगर के रजवरवा बीघा के रहने वाले मोहित पर लागू होती है मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाला मोहित बचपन से ही पढ़ने में होनहार है आज वह बोर्ड की परीक्षा में 468 अंक लाकर जिले का टॉपर बन अपने माता पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है


Body:मोहित की मां ममता सिन्हा ग्रहणी है और पिता ऑटो ड्राइवर घर गृहस्ती की गाड़ी किसी तरह खींचकर छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर बेटों को पढ़ाया आज जब बेटा जिले में टॉप हुआ तो मां की खुशियों का ठिकाना नहीं है बेटे को मिठाई खिलाते हुए उनकी आंखें खुशी से छलक पढ़ते हैं और कहती हैं कि बेटा मेरा आईएएस बने यही हमारी ख्वाहिश है

पिता कृष्णा श्रीवास्तव कहते हैं कि तमाम परेशानियों के बीच ऑटो के चला कर बेटी की परवरिश की है अब एक ही आशा है कि वह बिहार टॉप करें और हमारा नाम रोशन करें बेटे ने आज कलेजा चौड़ा कर दिया है
बकौल मोहित आगे आईएस बंद कर लोगों की सेवा करना चाहता है लेकिन आर्थिक तंगी के बावजूद हौसले बुलंद है

बाईट - ममता सिन्हा माँ
बाईट - कृष्णा श्रीवास्तव पिता
बाईट - मोहित



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.