रोहतास: जिला के अमझोर थाना क्षेत्र के बरवाडी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें - सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल
आईटीबीपी जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस गांव में छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान गांव में ही आईटीबीपी के जवान बैद्यनाथ राम पर पुलिस की नजर पड़ी. जिसके बाद पुलिस पूछताछ करने के बाद जवान को अपने साथ जबरदस्ती गिरफ्तार कर थाने ले जाने लगी. जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया.
छुट्टी पर आया है जवान
वहीं आईटीबीपी के जवान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट भी की है. जबकि जवान के द्वारा बार-बार पुलिस को बताया जा रहा था की वो आईटीबीपी का जवान है. बताया जा रहा है कि आईटीबीपी का जवान केरला में ड्यूटी पर तैनात है वो छुट्टी पर अपने घर आया है.
ये भी पढ़ें - सासाराम नगर परिषद में 48 लाख का हुआ गबन, पूर्व EO और मुख्य पार्षद सहित 3 पर केस दर्ज
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
ग्रमीणों के द्वारा गिरफ्तारी के विरोध के बाद जब पुलिस ने आईटीबीपी के जवान को नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में अमझोर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित तीन पुलिसकर्मी के घायल घायल हो गए.
पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त
वहीं ग्रमीणों के द्वारा किये गए हमले में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर के अलावे इंद्रपुरी, तिलौथू एवं अमझौर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पूरे दलबल के साथ पहुंच गई है.