रोहतास: जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए रोहतास के लाल के परिवार को बिहार सरकार की ओर से 11 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. जिसपर तंज कसते हुए राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने शहीद के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को शहीद का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह शहीद के परिजनों के साथ यह मजाक है.
सहायता राशि को बताया अपमान: प्रदीप जोशी
वहीं डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देती है. वहीं अन्य राज्यों में भी शहीद के परिजनों को सम्मानजनक राशि मिलती है. लेकिन बिहार सरकार 11 लाख की सहायता राशि की घोषणा कर शहादत का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने के लिए एसयूवी जैसी गाड़ी भी 20 लाख से ऊपर की आती है. लेकिन जीवन की गाड़ी को चलाने के लिए परिजनों को 11 लाख देना यह शहीद का अपमान है.