रोहतासः बिहार के रोहतास में एक दिव्यांग शिक्षक की थाने में पिटाई (Disabled Teacher Beating Case In Rohtas) करने वाले एएसआई को निलंबित (ASI Manish Kumar Sharma Suspended) कर दिया गया है. नौहट्टा थाने में पोस्टेड एएसआई मनीष कुमार शर्मा ने पारिवारिक विवाद को लेकर दिव्यांग शिक्षक की थाने में 4 घंटे तक पिटाई कर उन्हें अधमरा कर दिया था. एएसआई की दबंगई का मामला सामने आने के बाद एसपी ने पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए थे. जांच में बात सही होने पर एसपी ने एक्शन लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में पुलिस की गुंडई, दिव्यांग शिक्षक को थाने में पीट-पीटकर किया अधमरा, रिकॉर्ड करने से नाराज था ASI
जाप कार्यकर्ताओं ने की थी थाना प्रभारी से शिकायतः शिक्षक से साथ पिटाई की घटना के बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नौहट्टा थाने का घेराव कर दिया था. साथ ही थाना प्रभारी से पूरे घटनाक्रम की शिकायत की थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर हेडक्वार्टर डीएसपी ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंपी. एएसआई के द्वारा गाली गलौज और मारपीट मामले को काफी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लिया गया. मामला संज्ञान में आते ही वायरल ऑडियो की जांच की गई, जिसमें मनीष कुमार शर्मा द्वारा आवेदक शिक्षक के साथ गैर मर्यादित और गलत व्यवहार किया गया है. मामला को सत्य पाये जाने के बाद नौहट्टा थाना में पदस्थापित एएसआई मनीष कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: रंगबाज बनने का चढ़ा नशा तो क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड
क्या है पूरा मामलाः दरअसल तिलौथू प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग शिक्षक संजय कुमार विश्वकर्मा के परिवार में जमीन का कोई विवाद चल रहा है. उसी विवाद में बताया जाता है कि नौहट्टा थाना का एएसआई मनीष कुमार ने उसे घर पर जाकर थाने आने के लिए कहा. जब शिक्षक संजय कुमार थाने पहुंचे तो एएसआई मनीष कुमार उनके साथ गाली गलौज करने लगे. पीड़ित ने अपने मोबाइल में इसकी रिकॉर्डिंग शुरू दी. जिस पर नाराज होकर थाना के कमरे में बंद कर 4 घंटे तक शिक्षक को यातनाएं दी. इतनी पिटाई की गई कि शिक्षक के शरीर पर जख्म उभर आए. पिटाई की सूचना मिलते ही परिवार के लोग थाने पहुंचे और चीखने चिल्लाने लगे, तब शिक्षक को छोड़ा गया. इसके बाद शिक्षक ने अपना इलाज कराया और पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना दी.