ETV Bharat / state

रोहतास में बोले नीतीश के मंत्री- भाजपा के खेल में फंसे हैं चिराग, कुढ़नी में नहीं गलेगी दाल - भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

रोहतास में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है. महागठबंधन कुढ़नी सीट आराम (Kurhani assembly by election) से जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 6:26 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में चिराग पासवान द्वारा NDA का समर्थन दे दिए जाने पर बयान दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से ही चिराग पासवान भाजपा के खेल में फंसे (Ashok Chaudhary attack on chirag paswan) हुए हैं. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः सासाराम में बाबा रामदेव का बड़ा बयान- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद'

अशोक चौधरी ने कहा, कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है.

चिराग पर साधा निशानाः गोपालगंज उपचुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है. महागठबंधन कुढ़नी सीट आराम से जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी. बता दें कि मंत्री डॉ. अशोक चौधरी रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री हैं. जिले के 50 वां स्थापना दिवस (50th Foundation Day of Rohtas District) समारोह में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे. बता दें कि शाहाबाद से 10 नवंबर 1972 को अलग होकर रोहतास जिला बना था.

इसे भी पढ़ेंः दाग अच्छे हैं ! छेड़खानी के आरोपी ने की जेडीयू के मंत्री के कार्यक्रम की अध्यक्षता, देखें VIEDO

कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः इस सीट पर किसी भी पार्टी की तरफ से अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. 2015 में केदार गुप्ता बीजेपी की तरफ से चुनाव जीते थे. उस समय भी नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. 2020 में भी केदार गुप्ता को ही बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन, आरजेडी के अनिल सहनी से चुनाव हार गए. अब अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है. आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी पर 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस किया था. कोर्ट ने सजा सुनाई उसके बाद यह सीट खाली हुआ है.


'चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी'- डॉ. अशोक चौधरी, मंत्री

रोहतास: बिहार के रोहतास में प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में चिराग पासवान द्वारा NDA का समर्थन दे दिए जाने पर बयान दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से ही चिराग पासवान भाजपा के खेल में फंसे (Ashok Chaudhary attack on chirag paswan) हुए हैं. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः सासाराम में बाबा रामदेव का बड़ा बयान- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद'

अशोक चौधरी ने कहा, कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है.

चिराग पर साधा निशानाः गोपालगंज उपचुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है. महागठबंधन कुढ़नी सीट आराम से जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी. बता दें कि मंत्री डॉ. अशोक चौधरी रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री हैं. जिले के 50 वां स्थापना दिवस (50th Foundation Day of Rohtas District) समारोह में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे. बता दें कि शाहाबाद से 10 नवंबर 1972 को अलग होकर रोहतास जिला बना था.

इसे भी पढ़ेंः दाग अच्छे हैं ! छेड़खानी के आरोपी ने की जेडीयू के मंत्री के कार्यक्रम की अध्यक्षता, देखें VIEDO

कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः इस सीट पर किसी भी पार्टी की तरफ से अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. 2015 में केदार गुप्ता बीजेपी की तरफ से चुनाव जीते थे. उस समय भी नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. 2020 में भी केदार गुप्ता को ही बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन, आरजेडी के अनिल सहनी से चुनाव हार गए. अब अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है. आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी पर 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस किया था. कोर्ट ने सजा सुनाई उसके बाद यह सीट खाली हुआ है.


'चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी'- डॉ. अशोक चौधरी, मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.