ETV Bharat / state

Rohtas News: आशा कार्यकर्ताओं ने खोला SDM अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग

रोहतास में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान एसडीएम की गाड़ी को रोक दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Asha workers demanded dismissal of SDM
Asha workers demanded dismissal of SDM
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:44 PM IST

SDM अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ प्रदर्शन

रोहतास: बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं ने अब डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल अधिकारी के द्वारा बदसलूकी मामले को लेकर जिले भर की आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डेहरी के अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. वहीं एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बर्खास्तगी की मांग भी की.

पढ़ें- Rohtas News: SDM ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ की धक्का मुक्की, देखें VIRAL VIDEO

SDM के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा: प्रदर्शकारी आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के वाहन को भी रोक दिया. दरअसल 9 सूत्री मांगो को लेकर पीएचसी पर धरना प्रदर्शन के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला और अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम का घेराव किया. मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग की.

SDM अनिल कुमार सिन्हा को बर्खास्त करने की मांग: आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और हाथ पकड़ कर भगाने सहित जबरन आंदोलन रोकने का प्रयास किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर वह आंदोलन के दौरान शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन एसडीएम का रवैया तानाशाही और एक भ्रष्ट आचरण वाला रहा है.

"सोमवार को महिलाओं के हाथ पकड़कर जबरदस्ती आंदोलन को बाधित करने का प्रयास किया गया. उनकी माइक छीनी गई और बैटरी ले भागे. हमारी मांग है कि एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अधिकारी को निलंबित एवं गलत आचरण के विरुद्ध बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया. जिलाधिकारी और सरकार से एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है."- विद्यावती पांडे, जिलाध्यक्ष, आशा संघ

"पीएचसी में चल रहे धरना कार्यक्रम में एसडीएम को मामले को लेकर बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन नहीं आए.आंदोलित आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के उनके बीच नहीं आने और पीएचसी अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर असमर्थता जताने के बाद पीएचसी कार्यालय से निकलकर एनिकट रोड होते हुए जुलूस निकाला और फिर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया."- राजकुमारी, आशा फैसिलेटर

कार्यालय का घेराव..एसडीएम की गाड़ी रोकी: बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के घेराव के दौरान ही एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा कार्यालय मुख्य द्वार से कहीं के लिए बाहर निकलने वाले थे कि आंदोलनकारियों से घिर गए. आशा दीदियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. एसडीएम सुरक्षा बल के घेरे में पैदल ही मुख्य द्वार के बाहर आए और फिर नारेबाजी और हंगामा के बीच अपनी गाड़ी के बाहर निकलने के बाद बैठकर रवाना हुए.

महिलाओं से धक्का मुक्की का आरोप: इस दौरान एसडीएम को महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा. बता दें कि कल पीएचसी पर धरना दे रही आशा कार्यकर्ताओं ने डेहरी एसडीएम पर धक्का-मुक्की व बदसलूकी करने का आरोप लगाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

SDM अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ प्रदर्शन

रोहतास: बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं ने अब डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल अधिकारी के द्वारा बदसलूकी मामले को लेकर जिले भर की आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डेहरी के अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया. वहीं एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बर्खास्तगी की मांग भी की.

पढ़ें- Rohtas News: SDM ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ की धक्का मुक्की, देखें VIRAL VIDEO

SDM के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा: प्रदर्शकारी आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के वाहन को भी रोक दिया. दरअसल 9 सूत्री मांगो को लेकर पीएचसी पर धरना प्रदर्शन के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला और अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम का घेराव किया. मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग की.

SDM अनिल कुमार सिन्हा को बर्खास्त करने की मांग: आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की और हाथ पकड़ कर भगाने सहित जबरन आंदोलन रोकने का प्रयास किया गया है. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर वह आंदोलन के दौरान शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही थीं लेकिन एसडीएम का रवैया तानाशाही और एक भ्रष्ट आचरण वाला रहा है.

"सोमवार को महिलाओं के हाथ पकड़कर जबरदस्ती आंदोलन को बाधित करने का प्रयास किया गया. उनकी माइक छीनी गई और बैटरी ले भागे. हमारी मांग है कि एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अधिकारी को निलंबित एवं गलत आचरण के विरुद्ध बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया गया. जिलाधिकारी और सरकार से एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है."- विद्यावती पांडे, जिलाध्यक्ष, आशा संघ

"पीएचसी में चल रहे धरना कार्यक्रम में एसडीएम को मामले को लेकर बातचीत के लिए बुलाया गया था लेकिन नहीं आए.आंदोलित आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के उनके बीच नहीं आने और पीएचसी अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर असमर्थता जताने के बाद पीएचसी कार्यालय से निकलकर एनिकट रोड होते हुए जुलूस निकाला और फिर अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया."- राजकुमारी, आशा फैसिलेटर

कार्यालय का घेराव..एसडीएम की गाड़ी रोकी: बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के घेराव के दौरान ही एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा कार्यालय मुख्य द्वार से कहीं के लिए बाहर निकलने वाले थे कि आंदोलनकारियों से घिर गए. आशा दीदियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. एसडीएम सुरक्षा बल के घेरे में पैदल ही मुख्य द्वार के बाहर आए और फिर नारेबाजी और हंगामा के बीच अपनी गाड़ी के बाहर निकलने के बाद बैठकर रवाना हुए.

महिलाओं से धक्का मुक्की का आरोप: इस दौरान एसडीएम को महिलाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा. बता दें कि कल पीएचसी पर धरना दे रही आशा कार्यकर्ताओं ने डेहरी एसडीएम पर धक्का-मुक्की व बदसलूकी करने का आरोप लगाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.