रोहतास: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विभिन्न किसान संगठनों के आंदोलन का अखिल भारतीय किसान सभा ने भी समर्थन किया है. इसके साथ ही किसानों की मांगों को जायज बताते हुए अंचल कमेटी ने पीएम मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया.
अखिल भारतीय किसान सभा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में राजपुर चौक से होते हुए बाजार रोड, सरकारी अस्पताल और प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली. इसका नेतृत्व अंचल कमेटी सचिव अनिल गुप्ता ने की.
संगठन के कार्यकर्ता राजेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को आय को दोगुना करने के नाम पर जो तीन कानून बनाए हैं. उनमें किसान और मजदूर दोनों बर्बाद हो जाएंगे. देसी व विदेशी कंपनियां भारत के किसानों को पंगु एवं गुलाम बना देगी. इस काले कानून से किसानों को धीरे-धीरे अपनी जमीन गिरवी रखना पड़ेगी. इतना ही नहीं, किसान आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि किसान अस्त-व्यस्त होकर शोषण कर शिकार रहे है. सरकार किसानों को बेवकूफ बनाने के काम बंद करें नहीं, तो हम सब सड़क पर आ प्रदर्शन करेंगे.