रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. शराब माफियाओं ने अवैध कारोबार के लिए अब भारतीय रेल पर बुरी नजर डाली है. सासाराम से गुजरने वाली पटना पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने 750 एमएल की 14 बोतलें बरामद की हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन के आगे की बोगी में रखे एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. जांच के दौरान उसमें से शराब बरामद हुई.
लावारिस बैग से शराब बरामद
पूछताछ के दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि बैग काफी देर से वहीं रखा हुआ है. हालांकि बैग किसकी थी इसका पता नहीं चल पाया. वहीं ट्रेन की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा गया लेकिन बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद तेज
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलया जा रहा है. इस दौरान कई अपराधी पकड़े गये हैं. वहीं शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने में कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान अब लगातार चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत बनाया जा सके.