ETV Bharat / state

रोहतास: सासाराम-पटना पैसेंजर से अवैध शराब बरामद - Sasaram-Patna passenger train

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन के आगे की बोगी में रखे एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. जांच के दौरान 750 एमएल की 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 10:58 AM IST

रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. शराब माफियाओं ने अवैध कारोबार के लिए अब भारतीय रेल पर बुरी नजर डाली है. सासाराम से गुजरने वाली पटना पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने 750 एमएल की 14 बोतलें बरामद की हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन के आगे की बोगी में रखे एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. जांच के दौरान उसमें से शराब बरामद हुई.

rohtas
प्रदीप कुमार रावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर

लावारिस बैग से शराब बरामद
पूछताछ के दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि बैग काफी देर से वहीं रखा हुआ है. हालांकि बैग किसकी थी इसका पता नहीं चल पाया. वहीं ट्रेन की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा गया लेकिन बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत

शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद तेज
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलया जा रहा है. इस दौरान कई अपराधी पकड़े गये हैं. वहीं शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने में कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान अब लगातार चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत बनाया जा सके.

रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं. शराब माफियाओं ने अवैध कारोबार के लिए अब भारतीय रेल पर बुरी नजर डाली है. सासाराम से गुजरने वाली पटना पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने 750 एमएल की 14 बोतलें बरामद की हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन के आगे की बोगी में रखे एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. जांच के दौरान उसमें से शराब बरामद हुई.

rohtas
प्रदीप कुमार रावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर

लावारिस बैग से शराब बरामद
पूछताछ के दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि बैग काफी देर से वहीं रखा हुआ है. हालांकि बैग किसकी थी इसका पता नहीं चल पाया. वहीं ट्रेन की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा गया लेकिन बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

जानकारी देते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत

शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद तेज
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलया जा रहा है. इस दौरान कई अपराधी पकड़े गये हैं. वहीं शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने में कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान अब लगातार चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत बनाया जा सके.

Intro:रोहतास। बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं। शराबियों ने अवैध कारोबार करने के लिए भारतीय रेल पर बुरी नजर डाली है।


Body:गौरतलब है कि सासाराम से गुजरने वाली पटना पैसेंजर में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ स्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन के अगले के हिस्से में बोगी में एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी। लिहाजा लावारिस बैग कि जब तलाशी ली गई तो उसमें 750ml के 1 दर्जन से अधिक अंग्रेजी रॉयल स्टेज और ब्लू एंपोरियम जैसे शराब पुलिस को हाथ लगी। वही ट्रेन में आखिर ये बैग किसका था यह किसी ने नहीं बताया। वहीं यात्रियों से पूछताछ करने पर यात्रियों ने कहा कि बैग काफी देर से इसी जगह पर रखा है। लेकिन इसको लेने कोई नहीं आया। लिहाज़ा पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर जप्त कर लिया। वही ट्रेन की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा गया। लेकिन बाद में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। जिससे कई अपराधियों को भी पकड़ने में कामयाबी मिली है। वहीं शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने में भी कामयाबी हासिल हुई है। गौरतलब है कि शराब माफियाओं के लिए पैसेंजर ट्रेन सुरक्षित स्थान बनते जा रहा है। क्योंकि रात के समय में पैसेंजर ट्रेनों में एस्कॉर्ट का ना होना शराब माफियाओं के लिए सोने पर सुहागा होता है। जाहिर है शराब माफिया आसानी से शराब का कारोबार कर अवैध धंधे को अंजाम देते हैं।


Conclusion:बहरहाल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इस तरह के अभियान अब लगातार चलाए जाएंगे ताकि बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत बनाने का काम किया जा सके।

बाइट। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत
Last Updated : Nov 7, 2019, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.