रोहतासः जिले में अवैध बालू डम्पिंग को लेकर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई. डेहरी इलाके के कोल डिपो और सखरा में एएसपी संजय कुमार और एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने अवैध रुप से डंप किये गए लगभग 60 से अधिक हाइवा पर लदे बालू को जब्त किया.
अवैध रुप से डंप बालू जब्त
इस कार्रवाई में एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार भी खनन विभाग की टीम के साथ शामिल हुए. इस छापेमारी से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
अवैध क्रशर मिलों के खिलाफ अभियान
खनन इलाके के गोपी बिगहा, महादेवा में भी अवैध क्रशर मिलों के खिलाफ अभियान चलाया गया. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः जेडीयू नेता ने CAA को कहा असंवैधानिक, तो BJP ने दी गठबंधन धर्म पालन करने की नसीहत
अवैध रूप से बालू की डंपिंग
गौरतलब है कि जिले के कई इलाकों में बालू माफियाओं की ओर से अवैध रूप से बालू की डंपिंग की जाती है और बिना चालान के ही बालू ओवरलोड ट्रकों को दूसरे जिलों और प्रांतों में भेजा जाता है. जिससे सरकारी राजस्व की लूट मची है.