रोहतास: जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. धूप न निकलने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास और ज्यादा होने लगा है. वहीं, इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोग खुद ही लकड़ी खरीदकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं.
बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट
बता दें कि क्रिसमस-डे के दिन हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. रात होते ही तापमान में आई कमी की वजह से गलन बढ़ गई. वहीं, सासाराम में पिछले दिनों रात के समय न्यूनतम 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जिसके बाद शहर में ठंड का असर काफी बढ़ गया. ठंड की वजह से लोग अलाव के जुगाड़ में लगे हुए हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में लोग खुद ही अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का उपाय कर रहे हैं.
अलाव की नहीं है कोई व्यवस्था
कोटा गांव के रहने वाले कन्हैया सिंह ने बताया कि गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर अलाव की व्यवस्था की है. ऐसे में सरकार की तरफ से अब तक अलाव की व्यवस्था न होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अलाव की व्यवस्था कर दे तो लोगों को अपने पॉकेट से खर्च कर लकड़ी नहीं खरीदना पड़ेगा. बहरहाल पूरे जिले में लोग ठंड की मार झेल रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था न किए जाने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है.