सासाराम: रोहतास में हिंदुओं का पलायन (Exodus of Hindu in Rohtas) का मामला गलत पाया गया है. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने खुद गांव का दौरा किया और लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की है. अधिकारियों का कहना है कि जमीन विवाद में इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है, इसमें कोई सच्चाई नहीं पाई गई.
ये भी पढ़ें: वारंटी को पकड़ने के लिए छत फांद कर दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, वीडियो वायरल
दरअसल, कैथी गांव के रहने वाले विनोद कुशवाहा नामक शख्स ने वीडियो वायरल कर दावा किया था कि कैथी गांव में हिंदुओं पर अत्याचार (Attack on Hindu Family in Kaithi Village) हो रहा है. जिस वजह से वहां से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर है. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी.
सदर एसडीएम मनोज कुमार और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार समेत कई अधिकारियों ने कैथी गांव का दौरा किया. शिवसागर थाना की पुलिस भी गांव पहुंची. अधिकारियों ने गांव के लोगों से बातचीत की. सभी बिंदुओं को खंगालने की कोशिश की लेकिन कहीं से भी हिंदू परिवारों पर हमला या पलायन की बात सही नहीं पाई गई.
अधिकारियों का कहना है कि जांच में पूरा मामला निजी बताया जा रहा है. जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है, उसे ही नया रंग देने का प्रयास किया गया. अधिकारियों के मुताबिक जो युवक वीडियो वायरल कर गांव में हिंदुओं पर अत्याचार की बात कह रहा है, वह पंचायत समिति का चुनाव हार गया था. इसके पीछे चुनावी रंजिश और हारने की खुन्नस भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जहां कभी नक्सलियों की थी धमक, आज लोहा मनवा रही वहां की बेटियां, पढ़ें बुलंद हौसले की ये खबर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP