ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई डंपर बालू जब्त - रोहतास में बालू माफिया पर कार्रवाई

रोहतास में मंगलवार को पुलिस ने अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान कई डंपर बालू जब्त किये गए हैं.

rohtas
रोहतास में बालू माफिया पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:20 PM IST

रोहतास: जिले में मंगलवार को अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू डंप करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बता दें डेहरी इलाके में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गई.

अवैध बालू डंपिंग की शिकायत
इस छापेमारी अभियान में खनन विभाग की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. इस दौरान कोयला डिपो, सुअरा और मनोरा में छापेमारी कर कई डंपर अवैध बालू को जब्त किया गया. डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध बालू डंपिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई.

सरकार को राजस्व की क्षति
एसडीएम ने बताया कि जिनके जमीनों पर बालू डंप किया गया है, उन्हें चिह्नित कर उन पर एफआईआर की जाएगी. साथ ही जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त होंगे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. बता दें जिले का डेहरी इलाका इन दिनों अवैध बालू डंपिंग और अवैध बालू खनन का केंद्र बन गया है. जहां से अवैध बालू लोड कर यूपी भेजा जाता है. जिससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है.

रोहतास: जिले में मंगलवार को अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू डंप करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बता दें डेहरी इलाके में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गई.

अवैध बालू डंपिंग की शिकायत
इस छापेमारी अभियान में खनन विभाग की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था. इस दौरान कोयला डिपो, सुअरा और मनोरा में छापेमारी कर कई डंपर अवैध बालू को जब्त किया गया. डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध बालू डंपिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई.

सरकार को राजस्व की क्षति
एसडीएम ने बताया कि जिनके जमीनों पर बालू डंप किया गया है, उन्हें चिह्नित कर उन पर एफआईआर की जाएगी. साथ ही जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त होंगे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. बता दें जिले का डेहरी इलाका इन दिनों अवैध बालू डंपिंग और अवैध बालू खनन का केंद्र बन गया है. जहां से अवैध बालू लोड कर यूपी भेजा जाता है. जिससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.