रोहतास: जिले के राजपुर प्रखंड के बघैला थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक मिनी ट्रक, स्कार्पियो और एक कार भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने चालक सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
मामले में थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पड़रिया गांव के पास एक ट्रक जब्त किया. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी में अन्य संलिप्तता का पता लगाने के लिए ट्रक को जान-बूझकर एक गड्ढे में फंसा दिया गया.
पुलिस ने ड्राइवर से फोन करवाया कि गाड़ी फंस गई है, जिसके बाद डिलेवरी लेने वाले स्कॉर्पियो और एक कार सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस उनका पीछा किया, जिनमें पड़रिया गांव निवासी सोनू सिंह नाम का एक व्यक्ति सहित भोजपुर का रहने वाला अमरनाथ यादव को पकड़ा गया. हालांकि, अन्य भागने में सफल रहे.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग पौने चार क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. चालक से पूछताछ करने पर उसने उड़ीसा से गाड़ी आने की बात बताई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सासाराम के एएसपी हृदयकांत थाने पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.