रोहतास: जिले के करगहर इलाके के क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटे एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई. युवक बैंगलुरु से लौटा था और 18 मई से करगहर प्रखंड क्षेत्र के अमवलिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था.
बताया जाता है कि श्रमिक युवक पीलिया रोग से ग्रसित था. इसीलिए जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो 4 दिन पहले परिजनों ने उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर से ले जाकर एनएमसीएच, जमुहार में इलाज कराया. फिर 2 दिन पहले वह घर आ गया था. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ी और 19 वर्षीय सुभाष की गांव सुकुलपुरा स्थित घर पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आसपास के लोग सतर्क हो गए. कोई शव के पास जाना नहीं चाह रहा था.
आगे की कार्रवाई में जुटी मेडिकल टीम
युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को घर से निकालकर गांव के बाहर सड़क किनारे रखा और प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक सुभाष की मां ने बताया कि उसका बेटा पीलिया रोग से ग्रसित था. वहीं करगहर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जायेगी.