रोहतास: लॉकडाउन के समय जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द गांव में खलिहान में आग लग गई, जिससे 8 बीघे की गेहूं की फसल जल गई. गांव वाले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
बताया जाता है कि इस आगलगी की घटना में पांच गरीब किसानों का गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि ये सभी किसान मध्य विद्यालय के पास बधार में बने खलिहान में अपनी गेहूं की फसल काटकर रखे थे. जबकि वहां पहले से ही मवेशियों का चारा, पुआल और भूसा रखा हुआ था. मंगलवार की दोपहर अचानक तेज आग की लपटें उठती दिखाई देने लगी. जिसके बाद ग्रामीण आग-आग चिल्लाने लगे. आग लगने की आवाज सुनकर पहुंचे पीड़ित किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, तब लोगों ने फायर ब्रिगेड का इसकी जानकारी दी.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू
ग्रामीणों की सूचना पर नटवार से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित किसानों में धनराज राम का दो बीघे की गेहूं की फसल और भूसा, बुटन राम का दो बीघे की गेंहू की फसल और पुआल, शिवमुनि राम का एक बीघे की गेंहू की फसल, सुदामा यादव का दो बीघे की गेंहू की सफल जबकी उदयराम की एक बीघे की पुआल और भूसा जलकर राख हो गया.