रोहतास: जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला दरीगांव थाना क्षेत्र का है, जहां डीवीएस मोटर सर्विस के कर्मियों से अपराधियों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े 7 लाख रुपए लूट लिए. यह घटना ताराचंडी रोड के घनकी जामुन के पास की है. डीवीएस के कर्मी 7 लाख रुपए लेकर सासाराम के बैंक जा रहे थे. इसी दौरान उनलोगों के साथ यह घटना घटी.
बंदूक के बल पर सारे पैसे लूटे
यह घटना उस जगह की है, जहां अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. घटना की सूचना मिलते ही सासाराम एएसपी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. अपराधियों के पास पहले से ही इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस हरकत में आ गयी. इसके बाद बदमाशों ने बैंक जाने के रास्ते में ही बंदूक के बल पर सारे पैसे लूट लिए.
जल्द होगी गिरफ्तारी
सासाराम एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधी डीवीएस कंपनी के कर्मियों से कुल 7 लाख 1 हजार रुपए लूट कर ले गए. यह कंपनी फाइनेंस के पैसे को रिकवर करती थी. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.