रोहतास: सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (NH-02) का है. मुफ्फसिल डिहरी इलाके के सुआरा मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के दम पर एक फल कारोबारी से 7 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढे़े-बिहार में पूर्ण शराबबंदी फेल! नहीं लागू हो पा रहा है कानून
वारदात के बारे में बताया जाता है कि सासाराम के काजीपुरा मुहल्ला निवासी फल कारोबारी कृष्णा कुमार अपने सहयोगी के साथ डेहरी के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी से 7 लाख 85 हजार रुपए लेकर सासाराम एसबीआई की बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए बाइक पर सवार अपराधियों ने जान मारने की धमकी देकर सुआरा मोड़ के पास रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
"डेहरी बाजार से पैसा तगादा करके हमलोग निकले थे और सासाराम एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी सुआरा मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधी ने उन्हें रोककर हथियार का भय दिखाया. शोर करने पर गोली मारने की धमकी दी. फिर रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए."- कृष्णा कुमार, पीड़ित फल कारोबारी
इसे भी पढे़े-पान मसाला कारोबारी लूटकांड: SSP बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
घटना के बाद व्यवसाइयों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद देहरी के एसडीपीओ विनोद कुमार रावत और सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.