रोहतास: बिहार के रोहतास में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है. बिहार हिंसा मामले में अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार और 9 लोगों को डिटेन किया गया (55 miscreants arrested from Sasaram) है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने सासाराम में हुए हिंसा मामले पर बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उपद्रवियों के विरुद्ध 4 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Violence: बिहार में हिंसा भड़काने के लिए युवाओं का इस्तेमाल, बोले मनोचिकित्सक- बहकावे में आने के कई कारण
संदिग्ध पर रखी जा रही है नजर: दअरसल शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने अपने डिहरी स्थित कार्यालय में बताया कि पूरे घटनाक्रम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पिछले कई घंटों से कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में RAF, SSB, STF, BMP और जिला पुलिस के जवानों को तैनाती की गई है. खुफिया तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.
घायल युवक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार: उन्होंने कहा कि सासाराम में पूरी तरह से स्थिति कंट्रोल में है कहीं से भी कोई अप्रिय वारदात की सूचना अब तक नहीं मिली है. हिंसा के दौरान घायल हुए एक युवक का इलाज बनारस के हायर सेंटर में चल रहा था, जिसकी मौत की सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
"हिंसा मामले में अबतक 55 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार और 9 लोगों को डिटेन किया गया है. उसके साथ उपद्रवियों के विरुद्ध 4 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. वही 102 चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. प्रभावित इलाकों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है." - नवीन चन्द्र झा, डीआइजी, शाहाबाद प्रक्षेत्र
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात: गौरतलब है कि सासाराम हिंसक झड़प मामले में RAF, SSB, STF, BMP और पुलिस के विभिन्न इलाकों में तैनात की गई है. 102 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी दिया गया है. लगातार छठे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रखी गई हैं. सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से शांति की अपील की है.