रोहतास: जिले के करहगर इलाके स्थित बड़की अकोढ़ी गांव में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई. इस घटना में लाखों का फसल जलकर राख हो गया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
इस घटना के बाद से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. बताया जा रहा है कि 5 बीघे के एरिया में लगी गेहूं की फसल जल गई है. इस आग पर ग्रामीणों ने काबू पाने के लिए काफी मशक्कत किया. लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
किसानों का हुआ भारी नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग को बढ़ने से रोका गया. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक किसानों का भारी नुकसान हो गया.