रोहतास: जिले में एक 21 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान बारह पत्थर वार्ड नं 36 निवासी राकेश पासवान के रूप में हुई है. घटना डेहरी इलाके की है.
बताया जाता है कि युवक राकेश पासवान उर्फ नन्हक पासवान कल रात 8 बजे से घर से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन आज सुबह परिजनों ने घर के पास ही एक पानी भरे पुराने तालाब से उसके शव को बरामद किया.
पानी भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हुई है. पानी में डूबने से मौत की सूचना बारह पत्थर मोहल्ले में जंगल की आग की तरह फैल गई.
ये भी पढ़ें: पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिवार में पसरा मातम
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. वहीं, अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई भी इस मामले में नहीं हुई है. हलांकि एएसपी संजय कुमार ने पानी मे डूबने से मौत की पुष्टि की है.