रोहतास: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां महादलित टोला में छापेमारी करके लगभग बीस हजार लीटर फुला हुआ महुआ बरामद कर नष्ट किया गया. इसी के साथ शराब बनाने के उपकरण और भट्ठियों को भी पुलिस की ओर से ध्वस्त कर दिया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के बाहरी छोर पर कई पुराने खंडहरनुमा घरों में बेखौफ कारोबारी शराब निर्माण कार्य में लगे हुआ थे. वहीं, पुलिस बल को देखते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये.
बीस हजार लीटर महुआ बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि खाली पड़े कई घर से बीस हजार लीटर महुआ बरामद किया गया है. बरामद सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर शराब निर्माण के मंसूबे पर पानी फेरकर शराब कारोबारियों की तलाश की जा रही है.