ETV Bharat / state

रोहतास में 1791 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, विक्ट्री साइन दिखा बोले- 'Thank You CM Sir' - रोहतास में शिक्षक नियुक्ति पत्र

TRE 2.0 : बिहार में लगभग 97 हजार बीपीएससी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया. राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया. इसी क्रम में बिहार के सभी जिलों में भी तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Rohtas teachers appointment
Rohtas teachers appointment
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 10:38 PM IST

रोहतास : बिहार के नवनियुक्त शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी कड़ी में रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में भी खुशियां देखी गयी. शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया. डीएम ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी.

''नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी शिक्षक मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करें. विद्यालय के लिए भवन उसका स्थूल शरीर है, जबकि शिक्षा उसकी 'आत्मा' है. इसलिए आत्मिक विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है.''- नवीन कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास

1791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए : वहीं डीएम ने बताया कि 2 महीने के अंदर आज दूसरी बार शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया है. जिसके तहत आज जिले के 1791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. कुल मिलाकर 2 महीने के अंदर जिले के लगभग 4 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं.

शिक्षकों ने किया खुशी का इजहार : इधर शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम स्थल पर ही इस पल को संजोने के लिए शिक्षकों में तस्वीर लेने की होड़ मच गई. किसी ने अपने अभिभावक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो किसी ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद : महिला शिक्षक खुशबु कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व क्षण बताया. कई महिला एवं पुरुष नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं.

रोहतास : बिहार के नवनियुक्त शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी कड़ी में रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में भी खुशियां देखी गयी. शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिले के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया. डीएम ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी.

''नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी शिक्षक मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करें. विद्यालय के लिए भवन उसका स्थूल शरीर है, जबकि शिक्षा उसकी 'आत्मा' है. इसलिए आत्मिक विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है.''- नवीन कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास

1791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए : वहीं डीएम ने बताया कि 2 महीने के अंदर आज दूसरी बार शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया है. जिसके तहत आज जिले के 1791 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. कुल मिलाकर 2 महीने के अंदर जिले के लगभग 4 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं.

शिक्षकों ने किया खुशी का इजहार : इधर शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम स्थल पर ही इस पल को संजोने के लिए शिक्षकों में तस्वीर लेने की होड़ मच गई. किसी ने अपने अभिभावक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो किसी ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

सीएम नीतीश को दिया धन्यवाद : महिला शिक्षक खुशबु कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व क्षण बताया. कई महिला एवं पुरुष नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें :-

TRE 2.0: 26 हजार शिक्षकों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- 'खुशी है कि दूसरे प्रदेशों के लोग शिक्षक बने हैं'

TRE 2 में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों में खुशी, लेकिन केके पाठक को कर रहे मिस, बोले- 'सर होते तो खुशी दोगुनी होती'

नवनियुक्त BPSC शिक्षकों की गुहार- 'केके पाठक सर प्लीज विभाग में लौट आईये'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.