ETV Bharat / state

Firing In Purnea: जमीन विवाद में जमकर बवाल, दो लोग घायल.. आगजनी और सड़क जाम - पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग

पूर्णिया में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें दोनों तरफ से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना में गोली चलाने का आरोप पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह के छोटे भाई पर लगा है.

जमीन विवाद में जमकर बवाल
जमीन विवाद में जमकर बवाल
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:17 AM IST

पूर्णिया में दो पक्षों में विवाद

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक आइना महल के पास 15 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में हिसंक झड़प और गोलीबारी हुई. इस घटना में एक आदिवासी युवक को गोली लगी है, घटना के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुलाबबाग जीरोमाइल सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे आदिवासियों को समझाबुझा कर मामला शांत काराया. गोली चलने का आरोप पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह उर्फ नीरज सिंह के छोटे भाई पर लगा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: जमीनी विवाद में नाबालिग तीन भाईयों के खिलाफ FIR, प्रशासन ने नहीं ली सुध

आदिवासी युवक के हाथ में लगी गोलीः पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों और पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के छोटे भाई रिंटू सिंह के बीच हिंसक झड़प और गोलियां चलने की बात सामने आई है. मारपीट की इस घटना में छोटू सिंह के भाई के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक आदिवासी युवक के हाथ में गोली भी लगी है. घायल युवक का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर है.

टायर जलाकर सड़क जाम और प्रदर्शनः वहीं, घटना के बाद आदिवासियों ने जीरो माइल के समीप सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने की वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्णिया डीएसपी पुष्कर कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारियों ने आदिवासियों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि जो भी आरोपी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे पक्ष का क्या है कहनाः वहीं जिस पक्ष पर गोली चलाने की बात कही जा रही है, उनका कहना है कि विवादित जमीन पर आदिवासियों द्वारा घर बनाया जा रहा था और विरोध करने पर पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में लाठियां चलनी शुरू हो गई और बाद में गोलियां भी चली. फिलहाल स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

"दो पक्षों के बीच गोली चली है एक आदिवासी युवक को गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई होगी"- पुष्कर कुमार, डीएसपी

पूर्णिया में दो पक्षों में विवाद

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक आइना महल के पास 15 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में हिसंक झड़प और गोलीबारी हुई. इस घटना में एक आदिवासी युवक को गोली लगी है, घटना के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुलाबबाग जीरोमाइल सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे आदिवासियों को समझाबुझा कर मामला शांत काराया. गोली चलने का आरोप पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह उर्फ नीरज सिंह के छोटे भाई पर लगा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: जमीनी विवाद में नाबालिग तीन भाईयों के खिलाफ FIR, प्रशासन ने नहीं ली सुध

आदिवासी युवक के हाथ में लगी गोलीः पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों और पूर्णिया जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह के छोटे भाई रिंटू सिंह के बीच हिंसक झड़प और गोलियां चलने की बात सामने आई है. मारपीट की इस घटना में छोटू सिंह के भाई के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक आदिवासी युवक के हाथ में गोली भी लगी है. घायल युवक का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर है.

टायर जलाकर सड़क जाम और प्रदर्शनः वहीं, घटना के बाद आदिवासियों ने जीरो माइल के समीप सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने की वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्णिया डीएसपी पुष्कर कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारियों ने आदिवासियों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि जो भी आरोपी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे पक्ष का क्या है कहनाः वहीं जिस पक्ष पर गोली चलाने की बात कही जा रही है, उनका कहना है कि विवादित जमीन पर आदिवासियों द्वारा घर बनाया जा रहा था और विरोध करने पर पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में लाठियां चलनी शुरू हो गई और बाद में गोलियां भी चली. फिलहाल स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

"दो पक्षों के बीच गोली चली है एक आदिवासी युवक को गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी हैं, उन पर जांच के बाद कार्रवाई होगी"- पुष्कर कुमार, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.