ETV Bharat / state

11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मवेशी चरा रहे युवक की मौत - मौत

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव वाले इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.

बिजली की तार
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 4:34 PM IST

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना अन्तर्गत झलारी गांव में एक युवक 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की घटना के दौरान मवेशी चरा रहा था.

purnea
मृतक के परिजन

बताया जा रहा है कि रौशन जहां मवेशी चरा रहा था वहां बिजली के 11 हजार का तार लटक रहा था. तार में कई दिनों से करंट नहीं आ रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक तार में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से रौशन की मौत हो गई.

युवक की मौत

पुलिस ने शव को भेजा सदर अस्पताल
बिजली के तारों में उसे झूलते हुए बगल में खेल रहे बच्चों ने देखा. उन्होंने गांव में इस बात की जानकारी दी. जब तक गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक घर का एकलौता बेटा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव वाले इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.

पूर्णिया: जिले के रुपौली थाना अन्तर्गत झलारी गांव में एक युवक 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. युवक की घटना के दौरान मवेशी चरा रहा था.

purnea
मृतक के परिजन

बताया जा रहा है कि रौशन जहां मवेशी चरा रहा था वहां बिजली के 11 हजार का तार लटक रहा था. तार में कई दिनों से करंट नहीं आ रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक तार में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से रौशन की मौत हो गई.

युवक की मौत

पुलिस ने शव को भेजा सदर अस्पताल
बिजली के तारों में उसे झूलते हुए बगल में खेल रहे बच्चों ने देखा. उन्होंने गांव में इस बात की जानकारी दी. जब तक गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक घर का एकलौता बेटा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव वाले इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं.

Intro:पूर्णिया के रुपौली थाना के झलारी गांव ने 11 हजार के तार की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत । मृतक भैस चरा रहा था । अचानक तार ने लाईन आने की वजह से हुई मौत ।



Body:घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक रौशन मवेशी चरा रहा था ,वही पर बिजली का 11 हजार का तार लटक रहा था । उस तार में कई दिनों से लाइन नही आ रहा था । रौशन को लगा कि तार खराब है , इसलिये वह निश्चित ही मवेसी चरा रहा था । उसी वक्त एकाकेक तार में करेंट दौड़ने लगा और रौशन उसकी चपेट में आ गया । रौशन के दोनों हाथ तार में ही लटक गए और उसकी मौत उसी वक्त हो गई । अगल बगल खेल रहे बच्चे ने चिलाते हुए गांव दौड़ घटना की जानकारी लोगो को दी । गांव के लोग घटनास्थल पर पहुँच पहले विजली के कनेक्शन को कटवाया और रौशन को तार की चपेट से बाहर किया । मृतक गांव के मध्य विद्यालय में 6ठी क्लास का छात्र था और घर का तीन वहन का इकलौता भाई । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और शव को अपने कब्जे में के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

BH_PUR_VO+BYTE

BYTE---राजेश कुमार ( मृतक के परिजन )
BYTE--प्रेमलाल पासवान ( चौकीदार )


Conclusion:विजली विभाग की थोड़ी सी लापरवाही से रोशन की मौत हो गई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.