पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने आत्महत्या (Youth commits suicide in Purnia) कर ली. घटना जिले के बायसी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव की है. भीखनपुर गांव में युवक का ससुराल है, जहां युवक ने आत्महत्या की. मृतक की पहचान मिथलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया कि उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे जहर दे दिया गया. वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है.
यह भी पढ़ेंः सहरसा में युवक की जहर देकर हत्या, पत्नी के पहले पति पर लगा आरोप
शराब का नशा करता थाः मिथलेश कुमार पंजाब में मजदूरी का काम करता था. 15 दिन पूर्व ससुराल आया था. जहां उसने पत्नी से विवाद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की मां ने ससुराल वालों पर पहले मारपीट कर फिर जहरीली दवा खिलाकर हत्या का आरोप लगायी है. मृतक की पत्नी एवं ससुर की माने तो मिथिलेश शराब का नशा करता था. कल देर रात शराब के नशे में पत्नी ललिता देवी के साथ मारपीट की और फिर बाजार जा कर जहरीला दवा लेकर खा लिया. ससुराल वाले उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ससुर ने बताया कि कोई भी अपने दामाद को क्यों मारेगा?
मां ने लगाई हत्या का आरोपः मृतक मिथिलेश की मां करुणा देवी का कहना है कि ससुराल वालों ने मिथिलेश के साथ पहले मारपीट की है. फिर जहरीली दवा देकर उसे मार डाला है. मिथिलेश खुद जहरीली दवा नहीं खाया है. साफ तौर पर मां ने ससुराल वालों पर मिथिलेश की हत्या का आरोप लगा रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि मिथलेश के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था या नहीं. पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई है.
"बाहर से शराब पीकर आए थे, इसके बाद जब खाना देने गई तो मेरे साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने शराब खरीदकर लाने के लिए कह रहे थे. शराब नहीं लाने पर खुद बाजार जाकर जहर खरीदकर खा लिए. जिससे उनकी मौत हो गई है." - ललिता देवी, मृतक की पत्नी