ETV Bharat / state

Purnea News: पत्नी के अवैध संबंध की वजह से युवक ने की खुदकुशी, 6 महीने पहले हुआ था लव मैरिज - पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप

बिहार के पूर्णिया में युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में युवक ने की आत्महत्या
पूर्णिया में युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 2:31 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में एक युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मोहम्मद साबिद के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के सबूतर गांव का रहने वाला था. युवक ने सेमापुर गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग कर शादी की थी. मृतक के परिजन का आरोप है कि लड़की का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध था, जिस वजह से युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें-Purnea News: मधेपुरा के युवक ने पूर्णिया में किया सुसाइड, कमरे से मिला शव

6 माह पूर्व हुआ था लव मैरिज: मृतक के परिजन की मानें तो साबिद और मुस्कान की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. दोनों के नगर थाना क्षेत्र के सबूतर गांव के रहने वाले हैं. प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी की थी. वो शादी के बाद गांव छोड़कर पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में भाड़े के मकान में रह रहे थे. साबिद पेंटर का काम करता था. मृतक के परिजन की माने तो मुस्कान का किसी दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध था जिस वजह से परेशान होकर साबिद ने खुदकुशी की है.

"साबिद और मुस्कान की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी की थी. वो शादी के बाद गांव छोड़कर पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में भाड़े के मकान में रह रहे थे. साबिद पेंटर का काम करता था. मुस्कान का किसी दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध था जिस वजह से परेशान होकर साबिद ने खुदकुशी की है."- मृतक के परिजन

पेंटर का काम करता था युवक: वहीं साबिद के पड़ोस में रहने वाले अहमद असर की माने तो साबिद काफी अच्छा लड़का था. वह सुबह घर से काम पर निकलता था तो वापस शाम में घर लौटा था. साबिद के मौत की खबर जैसे ही उसके के गांव पहुंची सभी लोग अस्पताल पहुंचे गए. उसे मृत अवस्था में देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे बड़ी बात सामने आती है कि अगर मुस्कान ने साबिद के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी तो आखिर क्या वजह थी वह दूसरे लड़के के साथ संपर्क में थी. सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

"साबिद काफी अच्छा लड़का था. वह सुबह घर से काम पर निकलता था तो वापस शाम में घर लौटा था. साबिद के मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची सभी लोग अस्पताल पहुंचे गए हैं. उसे मृत अवस्था में देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है."- अहमद असर, मृतक का पड़ोसी

पूर्णिया: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में एक युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मोहम्मद साबिद के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के सबूतर गांव का रहने वाला था. युवक ने सेमापुर गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग कर शादी की थी. मृतक के परिजन का आरोप है कि लड़की का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध था, जिस वजह से युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें-Purnea News: मधेपुरा के युवक ने पूर्णिया में किया सुसाइड, कमरे से मिला शव

6 माह पूर्व हुआ था लव मैरिज: मृतक के परिजन की मानें तो साबिद और मुस्कान की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. दोनों के नगर थाना क्षेत्र के सबूतर गांव के रहने वाले हैं. प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी की थी. वो शादी के बाद गांव छोड़कर पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में भाड़े के मकान में रह रहे थे. साबिद पेंटर का काम करता था. मृतक के परिजन की माने तो मुस्कान का किसी दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध था जिस वजह से परेशान होकर साबिद ने खुदकुशी की है.

"साबिद और मुस्कान की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. प्रेम प्रसंग में दोनों ने शादी की थी. वो शादी के बाद गांव छोड़कर पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मोरिया टोला में भाड़े के मकान में रह रहे थे. साबिद पेंटर का काम करता था. मुस्कान का किसी दूसरे लड़के के साथ अवैध संबंध था जिस वजह से परेशान होकर साबिद ने खुदकुशी की है."- मृतक के परिजन

पेंटर का काम करता था युवक: वहीं साबिद के पड़ोस में रहने वाले अहमद असर की माने तो साबिद काफी अच्छा लड़का था. वह सुबह घर से काम पर निकलता था तो वापस शाम में घर लौटा था. साबिद के मौत की खबर जैसे ही उसके के गांव पहुंची सभी लोग अस्पताल पहुंचे गए. उसे मृत अवस्था में देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे बड़ी बात सामने आती है कि अगर मुस्कान ने साबिद के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी तो आखिर क्या वजह थी वह दूसरे लड़के के साथ संपर्क में थी. सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

"साबिद काफी अच्छा लड़का था. वह सुबह घर से काम पर निकलता था तो वापस शाम में घर लौटा था. साबिद के मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची सभी लोग अस्पताल पहुंचे गए हैं. उसे मृत अवस्था में देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है."- अहमद असर, मृतक का पड़ोसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.