ETV Bharat / state

पूर्णिया में सुसाइड : चिकेन शॉप से चाकू उठाकर सनकी ने खुद का गला रेता - Purnea News

पूर्णिया में सनकी युवक ने की खुदकुशी (Youth commits suicide in Purnea) की है. घटना चीनी मिल रोड स्थित नन्दलाल भवन के सामने बनमनखी धमदाहा मुख्य मार्ग की है. युवक ने चाकू से गला रेतकर खुद की जान ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

युवक ने रेता खुद का गला
युवक ने रेता खुद का गला
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 12:58 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सुसाइड का मामला (Suicide in Banmankhi) सामने आया है. एक 22 वर्षीय युवक ने चाकू से गला रेत कर खुदकुशी (Suicide by Slitting Throat) कर ली है. युवक चिकन शॉप से अचानक चाकू लेकर भागा और उसने खुद से अपना गला रेत लिया. जब तक आस पास के दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक युवक ने अपने गले को चाकू से रेत कर जमीन पर ढेर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी अनुमंडल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें-जहानाबाद में दहेज की सूली पर चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पूर्णिया में सनकी युवक ने खुद का गला रेता : पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक के पास पड़े एक चाकू, कुछ नगद रूपये और ब्लड का सैंपल जमा किया. घटनास्थल से युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घटना कौ लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद ने बताया कि चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. आसपास के सभी थाने में पुलिस मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

"चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. युवक का गला धारदार चाकू से रेता हुआ था. घटनास्थल से एक चाकू जो खून से सना हुआ था बरामद किया गया है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आस पास के सभी थाने में मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पुलिस घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रही है."-कृपा शंकर आजाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी


चिकेन शॉप से चाकू उठाकर सनकी ने सुसाइड किया : मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर चीनी मिल की ओर से नन्दलाल भवन के सामने सड़क पर रुका और अचानक उसने चिकन शॉप से चाकू उठाकर अपना गला रेतना शुरू कर दिया. जब तक वहां खड़े लोग और दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक युक्त युवक के गले से खून की धारा बहने लगी और वह जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक पर मौत की सनक इस कदर सवार था कि उसने एक नहीं लगातार तीन से चार बार अपना गला रेतने की कोशिश की.


मोबाइल से खुल सकता है खुदखुशी का राज: इस दौरान, गला रेत कर जमीन पर गिरने के कुछ देर बाद हीं युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक बाहरी है और वह बनमनखी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया होगा. वहीं मृतक युवक के पास से एक मोबाईल फोन पुलिस ने बरामद किया है. बरामद मोबाईल में दर्ज नंबर और फोटो के जरिए मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- जहानाबाद में पत्नी से विवाद में पति ने जहर खाकर किया सुसाइड, घर में मचा कोहराम

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सुसाइड का मामला (Suicide in Banmankhi) सामने आया है. एक 22 वर्षीय युवक ने चाकू से गला रेत कर खुदकुशी (Suicide by Slitting Throat) कर ली है. युवक चिकन शॉप से अचानक चाकू लेकर भागा और उसने खुद से अपना गला रेत लिया. जब तक आस पास के दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक युवक ने अपने गले को चाकू से रेत कर जमीन पर ढेर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी अनुमंडल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें-जहानाबाद में दहेज की सूली पर चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पूर्णिया में सनकी युवक ने खुद का गला रेता : पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक के पास पड़े एक चाकू, कुछ नगद रूपये और ब्लड का सैंपल जमा किया. घटनास्थल से युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घटना कौ लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद ने बताया कि चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. आसपास के सभी थाने में पुलिस मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

"चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. युवक का गला धारदार चाकू से रेता हुआ था. घटनास्थल से एक चाकू जो खून से सना हुआ था बरामद किया गया है. युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आस पास के सभी थाने में मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पुलिस घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रही है."-कृपा शंकर आजाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी


चिकेन शॉप से चाकू उठाकर सनकी ने सुसाइड किया : मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर चीनी मिल की ओर से नन्दलाल भवन के सामने सड़क पर रुका और अचानक उसने चिकन शॉप से चाकू उठाकर अपना गला रेतना शुरू कर दिया. जब तक वहां खड़े लोग और दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक युक्त युवक के गले से खून की धारा बहने लगी और वह जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक पर मौत की सनक इस कदर सवार था कि उसने एक नहीं लगातार तीन से चार बार अपना गला रेतने की कोशिश की.


मोबाइल से खुल सकता है खुदखुशी का राज: इस दौरान, गला रेत कर जमीन पर गिरने के कुछ देर बाद हीं युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं की गई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक बाहरी है और वह बनमनखी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया होगा. वहीं मृतक युवक के पास से एक मोबाईल फोन पुलिस ने बरामद किया है. बरामद मोबाईल में दर्ज नंबर और फोटो के जरिए मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- जहानाबाद में पत्नी से विवाद में पति ने जहर खाकर किया सुसाइड, घर में मचा कोहराम

Last Updated : Nov 21, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.