पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपारा बंगाली टोला में एक युवक ने लीची बागान में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान माधोपारा बंगाली टोला निवासी 22 वर्षीय इंद्रजीत दास के रुप में की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि इंद्रजीत आपदा विभाग में काम करता था. वह रोज की तरह घर से टहलने निकला था. वहीं लीची बागान में खेल रहे बच्चों की नजर पेड़ से लटक रहे इंद्रजीत पर पड़ी. बच्चे ने इंद्रजीत के घर पर आकर इस घटना की जानकारी दी.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं परिजन जब लीची बागान पहुंचे तो इंद्रजीत को पेड़ से लटका पाया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ से शव को उतारा. बाद में युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.