पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. परिजन का आरोप है कि मृतक के एक दोस्तों ने ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के रामबाग का है. रामबाग निवासी सुजीत सिंह की दोस्त ने पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Purnea )कर दी. मृतक के पिता ने सुजीत के तीन दोस्तों को अपने बेटे की हत्या का आरोपी बनाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. वहीं आरोपी सभी दोस्त फरार हैं.
ये भी पढ़ेः Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त: घटना की जानकारी देते हुए मृतक सुजीत के पिता प्रमोद सिंह बताते हैं कि सुजीत के दो-तीन दोस्त पिछले 10 तारीख को उसे घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात पूर्णिया के सहायक थाना पुलिस ने सुजीत के परिजन को फोन पर सूचना दी कि सुजीत बुरी तरह जख्मी है. उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सहायक थाना क्षेत्र के बंगाली मध्य विद्यालय दुर्गा बाड़ी के पास सुजीत घायल अवस्था में पुलिस को मिला था.
पहले भी सुजीत से हुई थी मारपीटः पुलिस सुजीत को उठाकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गई. वहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. फिर सुजीत को निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर घटना की जानकारी सुजीत के परिजन को दी गई. सुजीत के पिता बताते हैं कि जब वेलोग अस्पताल पहुंचे तो सुजीत बुरी तरह जख्मी था. पिता का आरोप है कि दोस्तों ने पीट-पीटकर सुजीत की हत्या की है. आखिर दोस्तों ने इतनी बड़ा घटना को अंजाम क्यों दिया. इस पर सुजीत के पिता का आरोप है कि इसके पहले भी इन्हीं दोस्तों ने दो-तीन बार सुजीत के साथ मारपीट की थी. बाद में फिर सुजीत से माफी मांग कर दोस्ती को बरकरार रखा था.
"सुजीत के दो-तीन दोस्त पिछले 10 तारीख को उसे घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात पूर्णिया के सहायक थाना पुलिस ने सुजीत के परिजन को फोन पर सूचना दी कि सुजीत बुरी तरह जख्मी है. उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गाली मध्य विद्यालय दुर्गा बाड़ी के पास सुजीत घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके दोस्तों ने ही पीटकर उसकी जान ली है" - प्रमोद सिंह, मृतक के पिता
तीन दोस्तों पर एफआईआर दर्जः सुजीत के पिता ने तीन दोस्तों को बेटे की हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस परिजन के द्वारा लिखित आवेदन के बाद जांच में जुट गई है अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जब तक सुजीत के दोस्त पुलिस के गिरफ्त में नहीं आएंगे तब तक मामले का खुलासा नहीं हो सकेगा. अब देखना यह है कि सुजीत की हत्या दोस्तों ने किस वजह से की है.