पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अवैध संबंध के शक में युवक से बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर लोगों ने युवक को मुर्गा बनाया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसका बाल मुंडवा कर वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद पीड़ित युवक ने पूर्णिया एसपी आमिर जावेद के कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बनमनखी थाना क्षेत्र का मामलाः मामला जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित युवक भागलपुर के खरीक का रहने वाला है, जिसने पूर्णिया एसपी को लिखित शिकायत कर इंसाफ की मांग की है. इसके बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुट गई है. युवक ने बताया कि एसपी से आश्वासन मिला है कि वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की जाएगी.
भाभी के साथ मेला देखने गया थाः पीड़ित युवक ने बताया कि बनमनखी थाना क्षेत्र के एक गांव में वह भाभी के साथ मेला देखने गया था. गांव के लोगों ने देखा तो अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए दोनों को पकड़ लिए. महिला को लोगों ने कुछ नहीं कहा, युवक को पकड़ कर मुर्गा बनने के लिए कहा. डर के मारे युवक मुर्गा बन गया. इसके बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो युवक का आधा सिर मुंडवा दिया और इसके बाद वीडियो वायरल कर दिया.
"मैं अपने भाभी के साथ मेला देखने के लिए गया था. इसी दौरान लोगों ने हमें पकड़ कर गलत आरोप लगातार मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. और इसका वीडियो वायरल कर दिया गया है. इसी कारण एसपी से कार्रवाई की मांग के लिए आए हैं." -पीड़ित युवक