ETV Bharat / state

पूर्णिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे संदिग्ध की रास्ते में मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल - पूर्णिया समाचार

रेल महकमा और जिला प्रशासन की घण्टों चली जांच प्रक्रिया के बाद युवक को पुलिस और चिकित्सकों की देखरेख में पूर्णिया जंक्शन से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

िुिुिुिु
िुिुिि
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:41 PM IST

पूर्णिया: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां आंनद विहार से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया आने के क्रम में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. ट्रेन से साथ आ रहे श्रमिकों के मुताबिक युवक की पेट में जोरदार दर्द उठा. इसके कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक युवक को किडनी व हर्ट की बीमारी थी. फिलहाल उसकी लाश को डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

बताया जाता है कि युवक पहले से ही बीमार चल रहा था. हालांकि युवक में कोरोना के लक्षण थे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक का नाम मो शय्याक बताया जा रहा है, जो अमौर प्रखंड के आशियानी पंचायत का रहने वाला है. युवक के पास से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट मिला है. वहीं मृतक की संदिग्ध मौत का असल कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

पेश है रिपोर्ट

सफर के दौरान हुई थी संदिग्ध मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से एक श्रमिक है, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता था. मगर लॉकडाउन के बाद से ही वह वहां फंस गया था. वहीं आने से कुछ रोज पहले उसकी तबियत काफी खराब हो गई थी. जिसके बाद वह दिल्ली के आंनद विहार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए गृह जिले में वापसी कर रहा था कि अचानक बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही जोरदार पेट दर्द के बाद संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

1
मौके पर मौजूद भीड़

स्थानीय लोगों में दहशत
वहीं, इसे लेकर प्रशासन कुछ भी कहने से साफ बचता नजर आ रहा है. रेल महकमा व जिला प्रशासन की घण्टों चली जांच प्रक्रिया के बाद युवक के शव को पुलिस और चिकित्सकों की देखरेख में पूर्णिया जंक्शन से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय दहशत में हैं. फिलहाल, उसकी सैंपलिंग कलेक्ट कर इसे कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है.

पूर्णिया: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां आंनद विहार से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया आने के क्रम में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई. ट्रेन से साथ आ रहे श्रमिकों के मुताबिक युवक की पेट में जोरदार दर्द उठा. इसके कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक युवक को किडनी व हर्ट की बीमारी थी. फिलहाल उसकी लाश को डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

बताया जाता है कि युवक पहले से ही बीमार चल रहा था. हालांकि युवक में कोरोना के लक्षण थे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक का नाम मो शय्याक बताया जा रहा है, जो अमौर प्रखंड के आशियानी पंचायत का रहने वाला है. युवक के पास से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट मिला है. वहीं मृतक की संदिग्ध मौत का असल कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

पेश है रिपोर्ट

सफर के दौरान हुई थी संदिग्ध मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से एक श्रमिक है, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता था. मगर लॉकडाउन के बाद से ही वह वहां फंस गया था. वहीं आने से कुछ रोज पहले उसकी तबियत काफी खराब हो गई थी. जिसके बाद वह दिल्ली के आंनद विहार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए गृह जिले में वापसी कर रहा था कि अचानक बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही जोरदार पेट दर्द के बाद संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

1
मौके पर मौजूद भीड़

स्थानीय लोगों में दहशत
वहीं, इसे लेकर प्रशासन कुछ भी कहने से साफ बचता नजर आ रहा है. रेल महकमा व जिला प्रशासन की घण्टों चली जांच प्रक्रिया के बाद युवक के शव को पुलिस और चिकित्सकों की देखरेख में पूर्णिया जंक्शन से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. इस घटना के बाद स्थानीय दहशत में हैं. फिलहाल, उसकी सैंपलिंग कलेक्ट कर इसे कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.