पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में (Crime in Purnea) एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर लूट मोहल्ले की बताई जा रही है. मृतका के भाई औरंगजेब ने अपनी बहन की मौत का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. रूबी के गले पर काले निशान हैं. घटना की जानकारी देते हुए भाई ने बताया कि हमने अपनी बहन रूबी खातून की शादी बहुत धूमधाम से मोहम्मद जावेद के साथ पिछले 17 मार्च 2021 को की थी. कुछ दिन तो सब ठीक था, लेकिन बाद में उसके ससुरालवाले दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले घर से फरार
दहेज के लिए महिला की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, दहेज के लिए मांगे गए सारे सामान मायकेवालों ने रूबी के ससुराल वाले को दिए थे. उसके बावजूद ससुराल वाले रूबी के पति को मकान बनाने के लिए रुपये मांग रहे थे. 2 माह पहले भी ससुराल वालों ने रूबी की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद उसे पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद समाज के साथ रूबी के परिजन पंचायती भी किए थे. मगर उसका कोई भी असर रूबी के ससुराल वालों पर नहीं हुआ.
मृतका का 6 माह का बच्चा है: घटना के बाद मृतका के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. रूबी को 6 माह का एक बच्चा है. परिजन ससुराल वालों को हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने ससुराल के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वहीं रूबी के पड़ोसी ने बताया कि उसे दहेज के लिए ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित किया करते थे. उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP