पूर्णियाः बिहार के सीमांचल में महिला ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चे को जन्म (baby born in train in purnea) दिया. ट्रेन में बच्चा जन्म लेने के बाद देखने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे के जन्म से परिवार वाले बहुत खुश हैं. परिजनों ने बच्चा का नाम जगह और ट्रेन के नाम पर सीमांचल ऋषि रखा है. गर्भवती महिला सोनीपत से पूर्णिया आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में कटिहार स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद महिला को प्रसव का दर्द होने लगा. इसी दौरान महिला ने बेटे को जन्म दिया.
यह भी पढ़ेंः Baby Born in Train: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने एक सुंदर बच्ची को दिया जन्म, VIDEO में देखिए नन्ही परी
कटिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन खुलने के बाद प्रसवः पिता प्रिंस ऋषि ने पूर्णिया के बडहराकोठी के जयनगरा गांव का रहने वाला है. हरियाणा के सोनीपत में डेयरी फार्म में काम करता है. उनकी पत्नी काजल देवी गर्भवती थी, प्रसव अपने गांव में ही कराने का सोचा. शुक्रवार की सुबह 8 बजे आनंद बिहार से जोगबनी के लिए सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के सीलीपर कोच में सवार हुए थे. शनिवार की सुबह कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली तो काजल को प्रसव पीड़ा होने लगा. जब तक कुछ समझ पाते तब तक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. ट्रेन में सवार महिला यात्रियों ने प्रसव में महिला की मदद की. पूर्णिया जंक्शन पहुंचते ही रेलवे पुलिस ने प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया.
ट्रेन के नाम पर रखा बच्चा का नामः पूर्णिया में ट्रेन में बच्चा का जन्म से प्रिंस ऋषि और उनके परिवार वालों को खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रिंस और काजल की शादी लॉकडाउन के समय हुई थी. दो साल का एक बेटा पहले से है और अब दूसरे बेटे को जन्म दिया है. प्रिंस ऋषि ने बताया कि उनका बेटा सीमांचल के धरती पर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में जन्म लिया है, इसलिए इस पल को यादगार बनाने के लिए बेटा का नाम सीमांचल ऋषि रखा है.
"आनंद बिहार से सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से पूर्णिया के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की सुबह कटिहार पहुंचे तो ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगा. इस दौरान पत्नी एक बच्चा को जन्म दिया. रेलवे पुलिस की ओर से मदद की गई है. बच्चा और मेरी पत्नी दोनों ठीक है." प्रिंस ऋषि, बच्चे का पिता