पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मृतक के परिजन का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हुई है. डॉक्टर समय पर इलाज करते, तो उनकी बच्ची की जान बच सकती थी. वहीं, युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.
जिले के कसवा गांव के पूजा नाम की 25 वर्षीय युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर को पूजा के परिजनों ने बताया कि उसके शरीर में खून की कमी थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इलाज के दौरान नर्स ने भी परिजन को खून की कमी की बात कही. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से खून की कमी की बात फिर से रखी. लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी.
अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर नाश्ता कर रहे हैं, बाद में जांच करेंगे. इस दौरान पूजा की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. डॉक्टरों इसकी सूचना पुलिस को दी.
'डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत'
मृतक के परिजनों ने बताया कि पूजा की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. डॉक्टर समय पर पूजा को ब्लड उपलब्ध करवा देते, तो उसकी मौत नहीं होती. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया.