पूर्णिया: जिले के मीरगंज थाना के डकैता गांव के समीप से गुजरने वाली कोसी नदी में एक महिला की डूबने से मौत हो गई. महिला की पहचान उसी गांव की पारो देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पारो देवी रोज की तरह स्नान करने नदी में गई हुई थी. जहां पैर फिसल जाने की वजह से वह नदी में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा.
घटना की जानकारी, देते हुए मृतका के बेटे ने बताया कि मां पारो देवी रोज स्नान करने के लिए गांव के कोसी नदी में जाती थी. आज सुबह भी वह स्नान करने घर से नदी के पास गई. जहां अगल-बगल खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा की पारो देवी का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी है. लोग जब तक खेत से दौड़ नदी के पास पहुंच तब तक पारो देवी डूब चुकी थी.
यह भी पढ़ें - निजी नर्सिंग होम महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया सड़क जाम
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी में बाहर निकाला गया. जहां महिला की मौत हो चुकी थी. इस बात की सूचना महिला के परिजनों को दिया गया. वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.