पूर्णिया: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की रहने वाली एक महिला अपने 3 वर्षीय बच्चे को लेकर इंसाफ की गुहार लगाने पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय पहुंची है. महिला का आरोप है कि पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति उसके साथ 5 सालों तक यौन शोषण किया.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर: हथियार के बल पर CSP संचालक से लाखों रुपये लूटे
गेटमैन का करता था काम
पूर्णिया केहाट थाना क्षेत्र के निवासी जो वर्तमान समय में रेलवे में गेटमैन का काम करता है. बता दें कि यह व्यक्ति पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रेलवे में गेटमैन का काम करता था. यह व्यक्ति जब बंगाल में रहता था तो घर के बगल में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती थी. बता दें कि महिला का पहला पति शराब के नशे में मारपीट करता था. इस मामले में आरोपित व्यक्ति महिला के पति के साथ उलझ कर महिला का बचाव करता था.
शादी करने का दिया आश्वासन
आरोपित व्यक्ति के इस व्यवहार से महिला उससे लगाव हो गया है. साथ ही दोनों के बीच एक अच्छा संबंध बन गया. कुछ दिनों बाद महिला अपने पहले पति को छोड़कर आरोपित व्यक्ति के साथ रहने लगी. आरोपित व्यक्ति ने महिला से शादी करने का आश्वासन दिया था. महिला की माने तो 2015 में उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद एक बेटे ने जन्म लिया. वहीं 2020 में जब आरोपित व्यक्ति ने अपनी पोस्टिंग बंगाल से बिहार करवा लिया तो महिला अपने बेटे को छोड़कर आरोपित व्यक्ति के पास रहने पूर्णिया आ गई.
ये भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा
महिला पहुंची आरोपित व्यक्ति के घर
काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद जब आरोपित व्यक्ति महिला के पास नहीं आया तो महिला व्यक्ति के घर पहुंच गई. महिला ने आरोपित व्यक्ति के परिजनों को सारी बातें बताई. लेकिन उसने महिला को पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया.
आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
महिला स्थानीय पुलिस के पास इंसाफ का गुहार लगाने पहुंची. लेकिन उसे निराश होकर ही लौटना पड़ा. वहीं महिला पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में अपने तीन वर्षीय बच्चे के साथ गुहार लगाने के लिए पहुंची. साथ ही आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.