पूर्णिया: जिले के सत्त कुंदरिया में चर्चित ईंट भट्ठा मालिक हत्याकांड ने एक नया मोड़ लिया है. जिसमें हत्या का आरोप पैक्स अध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह पर लगाया गया था. इसी को लेकर पैक्स अध्यक्ष की पत्नी जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने पैक्स अध्यक्ष को साजिश तन मामले में फंसाए जाने से जुड़ा आवेदन पुलिस मुख्यालय को सौंपा. साथ ही पैक्स अध्यक्ष की पत्नी और परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाई.
बता दें कि एक सप्ताह पहले शनिवार को मरंगा थाना अंतर्गत सत्त कुंदरिया पंचायत के ईंट मालिक जग्गू यादव को कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को शक और आरोपों के आधार पर हिरासत में लिया. तो वहीं कुछ पर अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. वहीं, इनमें से एक नाम सत्त कुंदरिया पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह का भी शामिल है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पैक्स अध्यक्ष की पत्नी और परिवार वाले आवेदन लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने एसपी विशाल शर्मा के कार्यालय में साजिश तन मामले में फंसाए जाने से जुड़ा आवेदन सौंपा.
'झूठे आरोप में प्रतिद्वंद्वीयों ने फंसाया'
पैक्स अध्यक्ष की पत्नी रंभा देवी ने बताया कि वे हमेशा से गांव के लोगों की सेवा करते रहे हैं. जिसके चलते इनके प्रतिद्वंद्वी अक्सर ही इन्हें निशाने पर लिए रहते थे. उन्होंने बताया कि जिस दिन अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. उस दिन पैक्स चुनाव में मिली जीत के बाद वे शपथ ले रहे थे. परिवार वालों का कहना है कि यह जीत विरोधियों को नहीं पची. जिसके चलते हत्या का आरोप पैक्स अध्यक्ष उज्जवल पर लगा दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों ने हार का बदला लेने के लिए झूठे बयान दिए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस न्यायिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी निर्दोष है, उन्हें डरने की कतई जरूरत नहीं है. हत्याकांड के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगें.